पक्ष के इस प्रदर्शन पर पीएम मोदी ने कांग्रेस ने पलटवार किया तो आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उन्हें घेरते हुए कहा, कांग्रेस बाबा साहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे? देश के प्रधान मंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण है?
नई दिल्ली। बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। विपक्ष गृहमंत्री के बयान को लेकर हमलावर है। सड़क से लेकर संसद तक इसको लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। विपक्ष के इस प्रदर्शन पर पीएम मोदी ने कांग्रेस ने पलटवार किया तो आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उन्हें घेरते हुए कहा, कांग्रेस बाबा साहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे? देश के प्रधान मंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब पर अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, प्रधान मंत्री जी, मैं आपका ये स्पष्टीकरण पढ़ कर स्तब्ध हूं। आपका कहना है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ ठीक नहीं किया। तो ये बात आपको, आपकी पार्टी को और आपके गृह मंत्री को बाबा साहेब का अपमान करने का अधिकार कैसे देती है? कांग्रेस बाबा साहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे? देश के प्रधान मंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण है?
प्रधान मंत्री जी, मैं आपका ये स्पष्टीकरण पढ़ कर स्तब्ध हूँ।
आपका कहना है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ ठीक नहीं किया। तो ये बात आपको, आपकी पार्टी को और आपके गृह मंत्री को बाबा साहेब का अपमान करने का अधिकार कैसे देती है? कांग्रेस बाबा साहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप… https://t.co/ez5zQOJ1Cj
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 18, 2024
पढ़ें :- PM Modi's Nagpur visit: पीएम मोदी ने RSS के संस्थापक डॉ. हेडगेवार को अर्पित की पुष्पांजलि, दीक्षाभूमि भी पहुंचे
उन्होंने आगे लिखा कि, कल सदन में जिस तरह आपके गृह मंत्री ने बाबा साहेब का अपमान किया, उस से सारा देश गुस्से में है। और अब आपके इस बयान ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।