1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘मायावती भाजपा की ओर से जवाब दे रही हैं तो उन्हें भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए…’ कांग्रेस नेता उदित राज का बसपा सुप्रीमो पर हमला

‘मायावती भाजपा की ओर से जवाब दे रही हैं तो उन्हें भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए…’ कांग्रेस नेता उदित राज का बसपा सुप्रीमो पर हमला

Ambedkar-Akhilesh poster controversy: सपा के दफ्तर के सामने लगाए गए एक पोस्टर को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। जिसमें साहेब अंबेडकर और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आधा चेहरा एक साथ दिखाया गया है। भाजपा और बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस पोस्टर को लेकर सपा व कांग्रेस की जमकर आलोचना की है। इस पर कांग्रेस नेता उदित राज ने मायावती पर जोरदार पलटवार किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Ambedkar-Akhilesh poster controversy: सपा के दफ्तर के सामने लगाए गए एक पोस्टर को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। जिसमें साहेब अंबेडकर और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आधा चेहरा एक साथ दिखाया गया है। भाजपा और बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस पोस्टर को लेकर सपा व कांग्रेस की जमकर आलोचना की है। इस पर कांग्रेस नेता उदित राज ने मायावती पर जोरदार पलटवार किया है।

पढ़ें :- VIDEO-प्रयागराज में रेस्टोरेंट पर बम फेंके जाने पर कांग्रेस ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, बोली- ‘जितनी लानत भेजी जाएं वो कम है’

दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ये पोस्टर लोहिया वाहिनी ने लगवाया है, जिसमें बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर काटकर, उस हिस्से में अखिलेश यादव की तस्वीर लगाई गई है। इसकी आलोचना करते हुए  बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी आदि के जरिए घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में कन्फ्यूज़न पैदा हो रहा है, जो देशहित में ठीक नहीं।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘साथ ही, इस प्रकरण में भारतीय संविधान के निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का भी अपमान कतई ना किया जाए। ख़ासकर सपा व कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना बीएसपी इनके विरुद्ध सड़कों पर भी उतर सकती है।’

मायावती की पोस्ट का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, ‘भाजपा जवाब देने के लिए पूरी तरह सक्षम है। मायावती को यह घिनौना काम नहीं करना चाहिए। वह भाजपा की ओर से जवाब दे रही हैं। अगर उन्हें भाजपा से इतना ही प्यार है तो उन्हें भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए। डॉ. अंबेडकर साहब किसी की जागीर नहीं हैं। कांग्रेस को बिना वजह निशाना बनाने का काम चार दशकों से चल रहा है।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...