1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Bread Pudding : बच्चे कुछ अच्छा खाने की जिद कर रहे हैं तो आज बची हुई ब्रेड से घर में ऐसे बनाएं ब्रेड पुडिंग

Bread Pudding : बच्चे कुछ अच्छा खाने की जिद कर रहे हैं तो आज बची हुई ब्रेड से घर में ऐसे बनाएं ब्रेड पुडिंग

अक्सर घर में ब्रेड बची रह जाती है। रखे रखे सूखने औऱ स्वाद भी खराब होने लगता है। आज हम आपको बची हुई ब्रेड से टेस्टी पुडिंग बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप बहुत ही आसानी से घर में तैयार कर सकते है। जिसे बच्चे तो बच्चे बड़े भी बड़े चाव से खाएंगे।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Bread Pudding : अक्सर घर में ब्रेड बची रह जाती है। रखे रखे सूखने औऱ स्वाद भी खराब होने लगता है। आज हम आपको बची हुई ब्रेड से टेस्टी पुडिंग बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप बहुत ही आसानी से घर में तैयार कर सकते है। जिसे बच्चे तो बच्चे बड़े भी बड़े चाव से खाएंगे।

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़

ब्रेड पुडिंग रेसिपी बनाने के लिए सामग्री:

दिन पुराना ब्रेड – 4-5 कप (क्यूब्स में काटा हुआ)

दूध – 2 कप (या दूध-क्रीम मिश्रण)

अंडे – 2 बड़े

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा

चीनी – ½ कप

वनीला एक्सट्रैक्ट – 1 छोटा चम्मच

दालचीनी पाउडर – ½ छोटा चम्मच

जायफल पाउडर – ¼ छोटा चम्मच (वैकल्पिक)

किशमिश – ½ कप (वैकल्पिक)

पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल

पिघला हुआ मक्खन – 2 बड़े चम्मच (डिश ग्रीस करने और ऊपर से छिड़कने हेतु)

एक चुटकी नमक

ब्रेड पुडिंग रेसिपी बनाने की तरीका

1. ब्रेड तैयार करें:

ब्रेड क्यूब्स (और यदि इस्तेमाल कर रहे हों तो किशमिश) को एक बड़े बाउल में डालें।

2. कस्टर्ड मिश्रण:

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

एक अलग बाउल में अंडे, चीनी, दूध, वनीला, दालचीनी, जायफल और नमक को अच्छी तरह फेंटें।

इस मिश्रण को ब्रेड के ऊपर डालें और 10-15 मिनट तक ब्रेड को सोखने दें।

3. बेकिंग:

ओवन को 175°C पर प्रीहीट करें।

ग्रीस की हुई बेकिंग डिश में ब्रेड और कस्टर्ड मिश्रण डालें।

ऊपर से पिघला हुआ मक्खन छिड़कें।

लगभग 30-35 मिनट तक बेक करें जब तक पुडिंग के ऊपरी हिस्से पर हल्का सुनहरा रंग न आ जाए।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

4. परोसना:

ब्रेड पुडिंग को हल्के गर्म या कमरे के तापमान पर परोसें।

आप चाहें तो कैरामेल या वनीला सॉस से इसे और भी खास बना सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...