HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसान अगर डटे रहे तो उनकी मांग पूरी होगी, MSP को लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार को घेरा

किसान अगर डटे रहे तो उनकी मांग पूरी होगी, MSP को लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार को घेरा

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, किसानों को एक बार फिर आंदोलन की जरुरत है. दरअसल, उन्होंने आरोप लगाया कि, MSP के मुद्दे पर सरकार ढिलाई बरत रही है.

By शिव मौर्या 
Updated Date
नई दिल्ली. मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, किसानों को एक बार फिर आंदोलन की जरुरत है. दरअसल, उन्होंने आरोप लगाया कि, MSP के मुद्दे पर सरकार ढिलाई बरत रही है. बता दें कि, राज्यपाल सत्यपाल मलिक अक्सर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं.
किसानों के मुद्दे पर अक्सर वो मुखर होकर बोलते रहते हैं. गौरतलब है कि मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक दो दिन पूर्व किसान व जाटों के गढ़ कहे जाने वाले टप्पल के गांव स्यारौल में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए राज्यपाल दोपहर करीब एक बजे गायिका प्रियंका चौधरी के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए MSP के मामले पर सरकार को घेरा और कहा कि किसान अगर डटे रहे तो उनकी मांग पूरी होगी.
उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि एक बार फिर से किसानों को आंदोलन करना चाहिए. प्रधानमंत्री से निवेदन है कि वह किसानों की मांगे पूरी कर दें, क्या फायदा फिर लागू करोगे जब लड़ाई हो जाएगी. कांग्रेस की पदयात्रा के सवाल पर कहा कि चुनाव में भी तो जाते हैं, पदयात्रा निकालें, उनका अधिकार है.

पढ़ें :- मोदी परिवारवाद चलाते है भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है मोदी परिवार-दिग्विजय सिंह
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...