HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Cleanliness of the Back: पीठ तक नहीं पहुंचता हाथ तो इस तरह से करें सफाई, बैकलेस ब्लॉउज में चमकती नजर आएगी स्किन

Cleanliness of the Back: पीठ तक नहीं पहुंचता हाथ तो इस तरह से करें सफाई, बैकलेस ब्लॉउज में चमकती नजर आएगी स्किन

पीठ को साफ करने के लिए लूफा ब्रश की मदद लें और इसमें माइल्ड बॉडीवॉश का इस्तेमाल करें। अगर आपको पीठ के नीचले हिस्से तक हाथ पहुंचने में परेशानी हो रही है तो बड़ी स्टिक वाला लूफा ब्रश खरीदें।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Cleanliness of the Back:  महिलाएं अपने चेहरे हाथ पैर का तो खूब ध्यान रखते है पर अपनी पीठ की सफाई पर जरा भी ध्यान नहीं दे पाती है। पीठ की अनदेखी करने का नतीजा पीठ पर दाने, पैचेज और खुजली मुहांसे आदि हो जाते है।

पढ़ें :- Remove dead skin: डेड स्किन हटाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों से करें एक्सफोलिएट

पीठ को साफ करने के लिए लूफा ब्रश की मदद लें

इसलिए पीठ की साफ सफाई का ध्यान रखना भी बहुत जरुरी होता है। पीठ को साफ करने के लिए लूफा ब्रश की मदद लें और इसमें माइल्ड बॉडीवॉश का इस्तेमाल करें। अगर आपको पीठ के नीचले हिस्से तक हाथ पहुंचने में परेशानी हो रही है तो बड़ी स्टिक वाला लूफा ब्रश खरीदें।

अगर पीठ में टैनिंग हो गई है तो आप इस पर नींबू लगा सकती है

लूफा ब्रश की हेल्प से पीठ और पीठ के निचले हिस्से को साफ करें। इसके अलावा अपनी पीठ पर हफ्ते में दो बार स्क्रब जरुर करें। स्क्रब करने से पीठ की स्किन में चमक आएगी। अगर पीठ में टैनिंग हो गई है तो आप इस पर नींबू लगा सकती है। हफ्ते में दो बार पीठ में नींबू लगाएं। टैनिंग ठीक हो जाएगी।

पढ़ें :- Wrinkle Problem: चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें नारियल तेल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...