1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पुलिस हमें तोड़ने की बजाए बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ़्तार कर ले तो इंसाफ़ की उम्मीद हैं वरना नहीं…विनेश और बजंरग ने लगाया गंभीर आरोप

पुलिस हमें तोड़ने की बजाए बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ़्तार कर ले तो इंसाफ़ की उम्मीद हैं वरना नहीं…विनेश और बजंरग ने लगाया गंभीर आरोप

विनेश फोगाट का भी बयान आया है। उन्होंने जल्द ही बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग उठाई है। ​उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, 'बृजभूषण की यही ताक़त है। वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताक़त और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा हुआ है, इसलिए उसकी गिरफ़्तारी ज़रूरी है। पुलिस हमें तोड़ने की बजाए उसको गिरफ़्तार कर ले तो इंसाफ़ की उम्मीद हैं वरना नहीं। महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के लिए क्राइम साईट पर गयीं थीं लेकिन मीडिया में चलाया गया कि वे समझौता करने गई हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर पहलवान अड़े हुए हैं। शुक्रवार को पुलिस टीम एक महिला पहलवान को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के आवास पहुंची थी। इस खबर के आने के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। इन चर्चाओं के बीच बजरंग पुनिया का बयान आया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के लिए क्राइम साईट पर गयीं लेकिन मीडिया में चलाया कि वे समझौता करने गई हैं। बृजभूषण की यही ताक़त है। वह बाहुबल, राजनीतिक ताक़त और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान कर रहा है। उसकी गिरफ़्तारी ज़रूरी है। पुलिस की हमें तोड़ने की कोशिश’।

पढ़ें :- पहलवानों की प्रेस कॉफ्रेंस से पहले राजघाट पर धारा-144 लागू, विनेश फोगाट बोलीं- हमें रोका गया, नई तारीख का जल्द होगा एलान

पढ़ें :- Wrestlers Protest : कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दिया आदेश, पहलवानों को दी जाए यौन शोषण मामले में दायर चार्जशीट की कॉपी

विनेश फोगाट का भी आया बयान
इस बीच विनेश फोगाट का भी बयान आया है। उन्होंने जल्द ही बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग उठाई है। ​उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘बृजभूषण की यही ताक़त है। वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताक़त और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा हुआ है, इसलिए उसकी गिरफ़्तारी ज़रूरी है। पुलिस हमें तोड़ने की बजाए उसको गिरफ़्तार कर ले तो इंसाफ़ की उम्मीद हैं वरना नहीं। महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के लिए क्राइम साईट पर गयीं थीं लेकिन मीडिया में चलाया गया कि वे समझौता करने गई हैं।

पढ़ें :- अब पीड़ितों को जुल्म की फोटो लेने के लिए तैयार रहना चाहिए...बृजभूषण सिंह मामले को लेकर कपिल सिब्बल का निशाना

जानिए क्यों पहलवानों ने लगाया गंभीर आरोप
बता दें कि, दिल्ली पुलिस एक महिला पहलवान को लेकर राष्ट्रीय राजधानी स्थित कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के आवास गई थी। पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए महिला पहलवान को लेकर शुक्रवार को पहुंची थी। इसके बाद से कई तरह के अफवाह चलने लगे।

 

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...