HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. रिलेशनशिप
  3. बेस्ट फ्रेंड के साथ अपने बिगड़े हुए रिश्ते को ऐसे सुलझाएं वरना….बढ़ जाएंगी दूरियां

बेस्ट फ्रेंड के साथ अपने बिगड़े हुए रिश्ते को ऐसे सुलझाएं वरना….बढ़ जाएंगी दूरियां

फैंड्स सर्कल में अक्सर किसी न किसी बात पर लड़ाई हो ही जाती है। अगर दोस्ती सच्ची हो तो ज्यादा दिन तक दोस्तों से नाराज नहीं रहना चाहिए। उन्हें मना लेना चाहिए।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

फैंड्स सर्कल में अक्सर किसी न किसी बात पर लड़ाई हो ही जाती है। अगर दोस्ती सच्ची हो तो ज्यादा दिन तक दोस्तों से नाराज नहीं रहना चाहिए। उन्हें मना लेना चाहिए। क्योंकि एक बार झगड़े से आयी दरार को भरना बहुत मुश्किल होता है। बेहतर है कि समय रहते अपने रिश्तों को संजो ले और नाराज best friend को मना लें। वैसे भी कहा भी गया है जहां प्यार होता है झगड़े भी वहीं होते है। बस उन झगड़ों को तूल न दें। अगर

पढ़ें :- डेंगू या मलेरिया होने पर मां अपने शिशु को स्तनपान करा सकती है या नहीं

आपकी लड़ाई चाहे जिन भी कारणों से हुई हो, बेहतर है कि आप ही एक कदम पीछे हट जाएं। कहने का मतलब है कि अपने ईगो को खुद के अंदर से निकाल फेंके और अपने दोस्त को जाकर सॉरी बोल दें। बेशक, आपकी गलती ना हो, लेकिन अनमोल रिश्ते जीवन में बड़ी मुश्किल से बन पाते हैं, इसलिए उसे एक छोटी सी गलती, बहस, लड़ाई के लिए यूं ही ना खोएं। शांत रहकर चीजों को बेहतर करने की कोशिश करें।

best friend

जब आपका अपनी best friend के साथ लड़ाई हो, तो कुछ दिन के लिए एक-दूसरे से अलग हो जाएं। अपने दिमाग को शांत होने दें, क्योंकि गुस्से में बात करने से चीजें और बिगड़ सकती हैं। जब आपको लगे अब आपको बात करनी चाहिए तो कूल हो जाएं तो ही इस झगड़े को खत्म करने के लिए ईमानदारी से बातचीत करें। अपनी बेस्ट फ्रेंड (best friend) के नजरिए को सुनें कि वह क्या कहना चाहती है या चाहती है और चीजों को उनके दृष्टिकोण से देखने की कोशिश करें। इस टॉपिक पर बात करने के लिए तैयार रहें और एक साथ मिलकर समाधान ढूंढे।

best friend

पढ़ें :- PTM में क्या सिर्फ टीचर्स की ही सुनकर चले आते हैं आप, टीचर्स से अपने बच्चों के बारे में ये सवाल पूछे ये सवाल

अगर आपको लगता है कि कहीं न कहीं गलती आपकी है तो सॉरी बोलने से जरा भी न चूंके। अगर आपने कुछ गलत कहा है या किया है, तो अपने इस व्यवहार की जिम्मेदारी लें और माफी मांग लें। मांफी मांगते समय आप पूरे ईमानदार नजर आएं। स्वीकार करें कि आपने जो भी किया है या कहा है, उसका आपके दोस्त पर क्या प्रभाव पड़ सकता है। यदि आपकी दोस्ती बहुत पुरानी है तो उसे अपनी एक गलती के कारण टूटने ना दें और खुद से अपने दोस्त को दूर जाने से रोक लें।

best friend

 

दोस्त के साथ हुई लड़ाई को दूर करने के लिए कॉम्प्रोमाइज भी करना पड़े तो जरूर करें। साथ मिलकर इस पर काम करें। एक समाधान खोजें, जो आप दोनों को फिर से साथ लाने का काम करे। एक बार जब आप इस इशू को हल कर लेते हैं, तो किसी भी नाराजगी या कठोर भावनाओं को भुलाकर आगे बढ़ना महत्वपूर्ण होता है। ये बात हमेशा याद रखिए एक अच्छा best friend
बहुत ही मुश्किल से मिलता है उसे इतनी आसानी से और छोटे मोटे झगड़ों से उसे न खोएं।

पढ़ें :- कुंवारे पुरुषों की तुलना में शादीशुदा पुरुष रहते हैं अधिक खुश और जवान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...