1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Foot Sweat Odor Problem: पैरों में पसीने की वजह से आने लगती हैं गंदी बद्बू, तो छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Foot Sweat Odor Problem: पैरों में पसीने की वजह से आने लगती हैं गंदी बद्बू, तो छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

गर्मियों में कई लोगो को पसीने की वजह से पैरों से बद्बू आने लगती है। जिसकी वजह से आस पास के लोगो में शर्मिंदा होना पड़ता है। दरअसल पैरों की स्किन सेंसिटिव होती है। मौसम का असर पैरों पर तेजी से होता है। नमी की वजह से फंगल इंफेक्शन होने लगते है।

Foot Sweat Odor Problem: गर्मियों में कई लोगो को पसीने की वजह से पैरों से बद्बू आने लगती है। जिसकी वजह से आस पास के लोगो में शर्मिंदा होना पड़ता है। दरअसल पैरों की स्किन सेंसिटिव होती है। मौसम का असर पैरों पर तेजी से होता है। नमी की वजह से फंगल इंफेक्शन होने लगते है। पैरों से आने वाली बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप डेली एप्पल साइडर विनेगर का में पैर डुबो कर रखने से छुटकारा पा सकते है।

पढ़ें :- IndiGo की नाकामी सरकार के एकाधिकार मॉडल की कीमत है: राहुल गांधी

गर्मियों में पैरों की देखभाल बेहद जरुरी होती है।इसलिए पैरों में सप्ताह में तीन से चार बार एप्पल साइडर विनेगर में पंद्रह से बीस मिनट तक डुबो कर जरुर रखें। एप्पल साइडर विनेगर में पैर डुबोने से कई फायदे होते है। एप्पल साइडर विनेगर में एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती है। जिन लोगो में पैरों में पसीने की समस्या होती है।

जिसकी वजह से बैक्टीरिया तेजी से ग्रोथ करते है और पैरों में बद्बू आने लगती है। एप्पल साइडर विनेगर में पैरों को डुबोने से इस समस्या से छुटकारा मिलता है। काफी सारे लोगो को पैरों में एथलीट्स फुट की शिकायत हो जाती है। ये एक फंगल इंफेक्शन है जो पैरों के अंगूठे में हो जाता है। जिसकी वजह से स्किन ड्राई और सेंसिटिव हो जाती है। पैरों को एप्पल साइडर विनेगर में डुबोने से फंगी और बैक्टीरिया को रोकने में मदद मिलती है।

गर्मी की वजह से कुछ लोगों को पैरों में फोड़े फुंसी की समस्या हो जाती है। इससे निपटने के लिए पैरों को एप्पल साइडर विनेगर में कुछ देर के लिए डुबोकर रखने से फायदा होता है। साथ ही एप्पल साइडर विनेगर में मौजूद एसिडिक प्रॉपर्टीज टैनिंग की समस्या से छुटकारा दिलाता है।पैरों की स्किन अक्सर डिहाइड्रेटेड होकर ड्राई हो जाती है।

इसलिए रोजाना पैरों को एप्पल साइडर विनेगर में डुबोने से ड्राई स्किन हाईड्रेटेड होती है।किसी टब में हल्के गुनगुने पानी में लगभग पानी का आधा एप्पल साइडर विनेगर डालें और पैरों को 20 मिनट के लिए डुबोकर रखें। डेली ऐसा करने से पैर सॉफ्ट बनेंगे और पैरों से आने वाली बद्बू से भी छुटकारा मिलेगा।साथ ही फंगल इंफेक्शन की समस्या भी खत्म होने में मदद मिलेगी।

पढ़ें :- Good News: अब EMI होगी कम, RBI ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती का लिया फैसला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...