1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Raisin Pulao Recipe: मटर पुलाव, सोयाबीन पुलाव, तहरी आदि खाकर हो गए हैं बोर तो आज लंच में ट्राई करें किशमिश पुलाव

Raisin Pulao Recipe: मटर पुलाव, सोयाबीन पुलाव, तहरी आदि खाकर हो गए हैं बोर तो आज लंच में ट्राई करें किशमिश पुलाव

वहीं मटर पुलाव, तहरी, खिचड़ी खा खाकर बोर हो गए हैं तो आज हम आपके लिए स्पेशल लंच रेसिपी लेकर आये है जिसे आप डिनर में भी ट्राई कर सकते है। एक बार खाएंगे तो सारे पुलाव का स्वाद भूल जाएंगे। आज की रेसिपी है किशमिश पुलाव की। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Raisin pulao: वहीं मटर पुलाव, तहरी, खिचड़ी खा खाकर बोर हो गए हैं तो आज हम आपके लिए स्पेशल लंच रेसिपी लेकर आये है जिसे आप डिनर में भी ट्राई कर सकते है। एक बार खाएंगे तो सारे पुलाव का स्वाद भूल जाएंगे। आज की रेसिपी है किशमिश पुलाव की। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- यूपी में ठंड ने कई जिलों में स्कूलों में लगाया ताला, मौसम विभाग ने 35 जिलों के लिए जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट

किशमिश पुलाव (Raisin Pulao) बनाने के लिए सामग्री:

बासमती चावल – 1 कप

किशमिश – 2 टेबलस्पून

घी – 2 टेबलस्पून

पढ़ें :- बांग्लादेश के शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद छिड़ा बवाल, भारत पर लग रहे ​आरोप

काजू – 2 टेबलस्पून

दालचीनी, लौंग, तेज पत्ता – 1-1

प्याज – 1 (बारीक कटा)

नमक – स्वादानुसार

पानी – 2 कप

पढ़ें :- यूपी के चर्चित यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर ईडी की रेड, मिली लेम्बोर्गिनी और BMW जैसी करोड़ों की गाड़ियां

किशमिश पुलाव (Raisin Pulao) बनाने का तरीका

1. चावल को धोकर 20 मिनट भिगो दें।

2. पैन में घी गर्म करें, काजू और किशमिश भूनें और अलग निकाल लें।

3. उसी घी में साबुत मसाले और प्याज भूनें।

4. चावल डालें, पानी और नमक डालकर पकाएँ।

5. पकने पर ऊपर से किशमिश और काजू डालकर सर्व करें।

पढ़ें :- दिल्ली-पंजाब समेत कई राज्यों में ईडी का बड़ा एक्शन, करोड़ों रुपये और 300 किलो चांदी जब्त की

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...