1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Raisin Pulao Recipe: मटर पुलाव, सोयाबीन पुलाव, तहरी आदि खाकर हो गए हैं बोर तो आज लंच में ट्राई करें किशमिश पुलाव

Raisin Pulao Recipe: मटर पुलाव, सोयाबीन पुलाव, तहरी आदि खाकर हो गए हैं बोर तो आज लंच में ट्राई करें किशमिश पुलाव

वहीं मटर पुलाव, तहरी, खिचड़ी खा खाकर बोर हो गए हैं तो आज हम आपके लिए स्पेशल लंच रेसिपी लेकर आये है जिसे आप डिनर में भी ट्राई कर सकते है। एक बार खाएंगे तो सारे पुलाव का स्वाद भूल जाएंगे। आज की रेसिपी है किशमिश पुलाव की। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Raisin pulao: वहीं मटर पुलाव, तहरी, खिचड़ी खा खाकर बोर हो गए हैं तो आज हम आपके लिए स्पेशल लंच रेसिपी लेकर आये है जिसे आप डिनर में भी ट्राई कर सकते है। एक बार खाएंगे तो सारे पुलाव का स्वाद भूल जाएंगे। आज की रेसिपी है किशमिश पुलाव की। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- गोवा क्लब में पीड़ित परिवार के साथ हर संभव सहायता में खड़ी है दिल्ली सरकार : मनोज तिवारी

किशमिश पुलाव (Raisin Pulao) बनाने के लिए सामग्री:

बासमती चावल – 1 कप

किशमिश – 2 टेबलस्पून

घी – 2 टेबलस्पून

पढ़ें :- यूपी पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को दी मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी जिम्मेदारी, बने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन

काजू – 2 टेबलस्पून

दालचीनी, लौंग, तेज पत्ता – 1-1

प्याज – 1 (बारीक कटा)

नमक – स्वादानुसार

पानी – 2 कप

पढ़ें :- Lucknow School Time Change : कड़ाके की ठंड ने लखनऊ में कक्षा एक 12 वीं तक के स्कूलों का समय बदला, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

किशमिश पुलाव (Raisin Pulao) बनाने का तरीका

1. चावल को धोकर 20 मिनट भिगो दें।

2. पैन में घी गर्म करें, काजू और किशमिश भूनें और अलग निकाल लें।

3. उसी घी में साबुत मसाले और प्याज भूनें।

4. चावल डालें, पानी और नमक डालकर पकाएँ।

5. पकने पर ऊपर से किशमिश और काजू डालकर सर्व करें।

पढ़ें :- शेख हसीना, बोलीं- बांग्लादेश के भड़काने के बावजूद भारत ने रखा धैर्य,पाकिस्तान से नजदीकी बढ़ा आग से खेल रहे हैं मोहम्मद यूनुस

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...