1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Achari Lauki Chana Dal: वहीं पुराने तरीके की बनी चने की दाल खाकर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें आचारी लौकी चना दाल की रेसिपी

Achari Lauki Chana Dal: वहीं पुराने तरीके की बनी चने की दाल खाकर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें आचारी लौकी चना दाल की रेसिपी

आमतौर पर दालों को लोग थोड़ी सिंपल तरीके से बनाते है सिर्फ तड़के के साथ खाना पसंद करते है। लेकिन आज हम आपको चने की दाल में लौकी के साथ कुछ मसालों को एड करके बनाने का तरीका बताने जा रहे है, जो मसालेदार दाल बनकर तैयार होगी। इसे आप रोटी या चावल के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Achari Lauki Chana Dal: आमतौर पर दालों को लोग थोड़ी सिंपल तरीके से बनाते है सिर्फ तड़के के साथ खाना पसंद करते है। लेकिन आज हम आपको चने की दाल में लौकी के साथ कुछ मसालों को एड करके बनाने का तरीका बताने जा रहे है, जो मसालेदार दाल बनकर तैयार होगी। इसे आप रोटी या चावल के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़

आचारी लौकी चना दाल बनाने के लिए सामग्री:

लौकी – 1 कप (कटी हुई)

चना दाल – 1/2 कप (भीगी हुई)

आचारी मसाला – 1.5 टेबलस्पून

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा

टमाटर – 1 (कटा हुआ)

हींग, राई, मेथी, कलौंजी – तड़के के लिए

हल्दी, मिर्च, नमक

आचारी लौकी चना दाल बनाने का तरीका

1. चना दाल को 1 घंटे भिगोकर अलग रख लें।

पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल

2. कुकर में सरसों तेल गरम करके तड़का डालें।

3. टमाटर, आचारी मसाले और सूखे मसाले डालें।

4. लौकी और दाल डालकर मिलाएं, 1 कप पानी डालें।

5. 2-3 सीटी लगाएं और फिर धनिया से सजाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...