1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Tehri Recipe: काम करते करते थक गई हैं और समय की कमी है तो लंच या डिनर में ट्राई करें तहरी की रेसिपी, मिनटों में होगी तैयार

Tehri Recipe: काम करते करते थक गई हैं और समय की कमी है तो लंच या डिनर में ट्राई करें तहरी की रेसिपी, मिनटों में होगी तैयार

तहरी खानने में बेहद टेस्टी और कम समय में बनकर तैयार होने वाली रेसिपी में से एक है। इसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। सब्जियों और मसालों से भरपूर यह तहरी स्वाद में बहुत गजब लगती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

तहरी खानने में बेहद टेस्टी और कम समय में बनकर तैयार होने वाली रेसिपी में से एक है। इसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। सब्जियों और मसालों से भरपूर यह तहरी स्वाद में बहुत गजब लगती है। अधिकतर घरों में इसे शौक से खाना पसंद करते है। अगर समय की कमी हो तो खाने में बनाने के लिए लोगो की पहली पसंद तहरी ही होती है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

तहरी बनाने के लिए जरुरी सामग्री

बासमती चावल – 1 कप

आलू – 1 (कटा हुआ)

फूलगोभी – 1 कप

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज

मटर – ½ कप

गाजर – ½ कप

प्याज – 1 (बारीक कटा)

टमाटर – 1

अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 छोटा चम्मच

पढ़ें :- PM Modi Statement : पीएम मोदी, बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल, जिसे कोई उतार-चढ़ाव डिगा न सका

हल्दी, मिर्च, गरम मसाला – स्वादानुसार

नमक – स्वादानुसार

तेल – 2 टेबल स्पून

तेजपत्ता, लौंग, दालचीनी, जीरा – तड़के के लिए

तहरी बनाने का तरीका

1. चावल को धोकर 15 मिनट भिगो दें।

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़

2. कुकर में तेल गरम करें, साबुत मसाले डालें।

3. प्याज डालकर भूनें, फिर अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें।

4. टमाटर और सारे मसाले डालें।

5. कटे हुए सब्ज़ियाँ डालें और थोड़ी देर भूनें।

6. चावल डालें, 2 कप पानी डालकर पकाएँ।

7. 1 सीटी में धीमी आँच पर 5 मिनट पकाएँ।

 

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...