1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. मैंगो बर्फी एक बार खाया तो बार-बार खाने को करेगा मन, जरूर करें ट्राई

मैंगो बर्फी एक बार खाया तो बार-बार खाने को करेगा मन, जरूर करें ट्राई

Mango Barfi : बाजार में मिठाईयों की बहुत वैरायटी है चाहे फिर वे लड्डू हो या बर्फी या फिर हो रसगुल्ला। जी हां दोस्तों पर आज हम आप को मैंगों बर्फी (Mango Barfi) बनाना बतायेंगे। पीले-पीले आमों को मावा और मेवा डाल कर खास तरीके से बनी बर्फी दिल को छू लेने वाली डिश मैंगो बर्फी (Mango Barfi)।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Mango Barfi : बाजार में मिठाईयों की बहुत वैरायटी है चाहे फिर वे लड्डू हो या बर्फी या फिर हो रसगुल्ला। जी हां दोस्तों पर आज हम आप को मैंगो बर्फी (Mango Barfi) बनाना बतायेंगे। पीले-पीले आमों को मावा और मेवा डाल कर खास तरीके से बनी बर्फी दिल को छू लेने वाली डिश मैंगो बर्फी (Mango Barfi)।

पढ़ें :- Winter Immunity Boosting :सर्दियों में इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए शामिल करें डाइट में शामिल ये फूड, बीमारी से होगी सुरक्षा

बता दें कि रसीले और मीठे आम देखकर सब का मन आम खाने का करता है। आम केवल खाये ही नहीं जाते बल्कि आम से कई मिठाईंयां भी बनाई जातीं हैं व कई प्रकार के लाजीज डिशेज भी बनाये जाते हैं। आप तो जानते ही है कि इस समय बाजार में बहुत सारे कई किस्मों के आम बिक रहें हैं। तो फिर आप भी आज ही बाजार जायें और पीले-पीले पके आम लेकर आये और बनाये मैंगो की बर्फी। मैंगो बर्फी (Mango Barfi) बनाने के लिए आम, मावा, चीनी, घी, हरी इलायची, चांदी का वर्क ।

मैंगों बर्फी बनाने के लिए सामग्री

ताजे पीले पके आम 1 किलो

माावा 500 ग्राम

पढ़ें :- Metal Cooking Utensils : इस धातु के बर्तन में बना खाना होता है औषधि समान? डे-टू-डे कुकिंग में पोषक तत्व  प्रभावी रूप में मिलते हैं

मिक्स सूखा मेवा 200 ग्राम

चीनी 500 ग्राम

चांदी का वर्क

इलाइची

मैंगों बर्फी बनाने की विधि

पढ़ें :- Winter Hari Matar :  हरी मटर को सर्दियों का सुपर फूड कहा जाता है ,  इम्यूनिटी और एनर्जी लेवल बढ़ता है

सबसे पहले पके आम को काट के उसका गूदा निकाल लेंगे इसके बाद एक पैन में मावा को थोड़ा घी डाल कर गोल्डन भून लेंगे। इसके बाद उसमें आम का गूदा डाल देंगे और अच्छी तरह से फेट लेंगे जब आम मावा में मिक्स हो जाये तो उसमें सूखे मेवा डाल देंगे।

इसके बाद उसमें चीनी डाल का फेट कर एक तार की चासनी में पका लेंगे फिर इस को एक बर्तन में घी लगा कर डाल फैला देंगे और चादी का वर्क लगा कर जमा देंगे इसके बाद बर्फी के आकार का काट लेंगे यह लीजिये आप की मैंगो बर्फी (Mango Barfi) बनकर तैयार। इसे आप कई दिन तक स्टोर कर रख सकतें हैं और जब भी आपके कोई दोस्त आयें तो उनका स्वागत इस बर्फी से करें यकीन माने वे कहेगा वाह क्या बात है?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...