1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Chocolate Pudding: कुछ मीठा खाने का कर रहा है मन, तो घर पर ही ट्राई करें क्रीमी, स्मूद और रिच चॉकलेट पुडिंग की रेसिपी

Chocolate Pudding: कुछ मीठा खाने का कर रहा है मन, तो घर पर ही ट्राई करें क्रीमी, स्मूद और रिच चॉकलेट पुडिंग की रेसिपी

कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है तो आप घर में टेस्टी चॉकलेट पुडिंग बना सकती है। आज हम आपको बहुत ही सिंपल सामग्री के साथ घर पर ही क्रीमी, स्मूद और रिच चॉकलेट पुडिंग बनाने का तरीका बताने जा रहे है। यह बच्चों को भी खूब पसंद आएगी। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Chocolate Pudding: कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है तो आप घर में टेस्टी चॉकलेट पुडिंग बना सकती है। आज हम आपको बहुत ही सिंपल सामग्री के साथ घर पर ही क्रीमी, स्मूद और रिच चॉकलेट पुडिंग बनाने का तरीका बताने जा रहे है। यह बच्चों को भी खूब पसंद आएगी। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- विशेषाधिकार समिति का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि व्यवस्था की गरिमा बनाए रखना: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

चॉकलेट पुडिंग (Chocolate Pudding) बनाने के लिए सामग्री

दूध – 2 कप

चीनी – ½ कप

बिना मीठा कोको पाउडर – 1/3 कप

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- मनरेगा योजना खत्म करना चाहती है भाजपा, जिनके अंदर आत्मा नहीं है वो न तो महात्मा में विश्वास करते हैं, न परमात्मा में...

कॉर्नस्टार्च – ¼ कप

एक चुटकी नमक

वनीला एक्सट्रैक्ट – 1 छोटा चम्मच

पिघला हुआ मक्खन – 1 बड़ा चम्मच

चॉकलेट पुडिंग (Chocolate Pudding) बनाने का तरीका

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- देश में पीड़ा बढ़ रही है, इसीलिए बढ़ रहा है पीडीए

1. मिश्रण तैयार करें:

एक भारी तले की कड़ाही में चीनी, कोको पाउडर, कॉर्नस्टार्च और नमक को मिलाएं।

धीरे-धीरे दूध मिलाते जाएँ ताकि मिश्रण में गांठें न पड़ें।

2. पकाना:

मध्यम आंच पर लगातार चलाते रहें। मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक यह गाढ़ा होकर कस्टर्ड जैसा न हो जाए।

गैस बंद करने से पहले वनीला एक्सट्रैक्ट और पिघला हुआ मक्खन मिलाएं।

पढ़ें :- UNSC में भारत ने पाकिस्तान को लगाई लताड़, राजदूत हरिश पर्वतनेनी बोले- 27वें संशोधन के जरिए सेना ने किया ‘संवैधानिक तख्तापलट’

3. सेटिंग और परोसना:

पुडिंग को छोटे सर्विंग डिश में डालें और फ्रिज में कम से कम 2 घंटे के लिए चिल्ड करें।

ठंडा परोसें; चाहें तो ऊपर से व्हीप्ड क्रीम या चॉकलेट शैविंग डालें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...