1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Recipe of Potato Pudding: आज कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है तो ट्राई करें पोटेटो पुडिंग की रेसिपी

Recipe of Potato Pudding: आज कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है तो ट्राई करें पोटेटो पुडिंग की रेसिपी

अगर कुछ स्पेशल खाने का मन कर रहा है तो आप पोटैटो पुडिंग ट्राई कर सकते है। खाने में बहुत ही टेस्टी होती है। चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Recipe of Potato Pudding:अगर कुछ स्पेशल खाने का मन कर रहा है तो आप पोटैटो पुडिंग ट्राई कर सकते है। खाने में बहुत ही टेस्टी होती है। चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- पप्पू यादव के बेटे सार्थक IPL नीलामी में बिके तो गदगद हुए पूर्णिया सांसद, बोले- प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाओ

पोटेटो पुडिंग बनाने के लिए सामग्री:

उबला हुआ आलू – 1 मध्यम (लगभग 250 ग्राम, मैश किया हुआ)

गर्म दूध – 500 मिलीलीटर

चीनी – 100 ग्राम

पढ़ें :- Magh Mela 2026 : स्कैन टू फिक्स तकनीकी के तहत बिजली के पोल्स पर लगेंगे 15 हजार बार कोड , सोलर से 24x7 रोशन रहेंगे संगम घाट और चौराहे

अंडे की ज़र्दी – 2 (यदि चाहें; वैकल्पिक)

कॉर्नस्टार्च – 2 बड़े चम्मच

वनीला एक्सट्रैक्ट – 1 छोटा चम्मच

दालचीनी पाउडर – ½ छोटा चम्मच

पिघला हुआ मक्खन – 2 बड़े चम्मच

पढ़ें :- कहीं और छूते तब क्या होता? यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद के बयान पर बढ़ा विवाद तो दी ये सफाई

एक चुटकी नमक

पोटेटो पुडिंग बनाने का तरीका

1. मिश्रण तैयार करें:

एक बड़े बाउल में मैश किए हुए आलू, गर्म दूध, चीनी, अंडे की ज़र्दी, कॉर्नस्टार्च, वनीला और दालचीनी पाउडर डालें।

सभी सामग्री को अच्छी तरह फेंटें जब तक एक स्मूद मिश्रण न बन जाए। (यदि मिश्रण में गुठलियां हों, तो छान लें।)

2. बेकिंग:

पढ़ें :- T20 Rankings Update: कप्तान सूर्य कुमार यादव टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर, तिलक-दुबे ने लगाई छलांग

ओवन को 170°C पर प्रीहीट करें।

मिश्रण को ग्रीस की हुई बेकिंग डिश में डालें और ऊपर से थोड़ा पिघला मक्खन डालें।

ब्रेड पुडिंग की तरह, इस डिश को एक वाटर बाथ में रखें (डिश के आस-पास पानी डालें) ताकि समान रूप से पक सके।

40-45 मिनट तक बेक करें जब तक पुडिंग सेट न हो जाए।

3. परोसना:

पुडिंग को ओवन से निकालकर थोड़ा ठंडा करें।

इसे गर्म या चिल्ड दोनों ही तरीके से परोसें।

पढ़ें :- Video : अपर्णा बोलीं- महिला की गरिमा, धर्म या जाति पर टिप्पणी निंदनीय, नीतीश का कृत्य और संजय निषाद का बयान  अमर्यादित, मांफी मांगें

ऊपर से पिस्ता या कटे हुए बादाम से सजावट करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...