1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Recipe of Potato Pudding: आज कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है तो ट्राई करें पोटेटो पुडिंग की रेसिपी

Recipe of Potato Pudding: आज कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है तो ट्राई करें पोटेटो पुडिंग की रेसिपी

अगर कुछ स्पेशल खाने का मन कर रहा है तो आप पोटैटो पुडिंग ट्राई कर सकते है। खाने में बहुत ही टेस्टी होती है। चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Recipe of Potato Pudding:अगर कुछ स्पेशल खाने का मन कर रहा है तो आप पोटैटो पुडिंग ट्राई कर सकते है। खाने में बहुत ही टेस्टी होती है। चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

पोटेटो पुडिंग बनाने के लिए सामग्री:

उबला हुआ आलू – 1 मध्यम (लगभग 250 ग्राम, मैश किया हुआ)

गर्म दूध – 500 मिलीलीटर

चीनी – 100 ग्राम

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज

अंडे की ज़र्दी – 2 (यदि चाहें; वैकल्पिक)

कॉर्नस्टार्च – 2 बड़े चम्मच

वनीला एक्सट्रैक्ट – 1 छोटा चम्मच

दालचीनी पाउडर – ½ छोटा चम्मच

पिघला हुआ मक्खन – 2 बड़े चम्मच

पढ़ें :- PM Modi Statement : पीएम मोदी, बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल, जिसे कोई उतार-चढ़ाव डिगा न सका

एक चुटकी नमक

पोटेटो पुडिंग बनाने का तरीका

1. मिश्रण तैयार करें:

एक बड़े बाउल में मैश किए हुए आलू, गर्म दूध, चीनी, अंडे की ज़र्दी, कॉर्नस्टार्च, वनीला और दालचीनी पाउडर डालें।

सभी सामग्री को अच्छी तरह फेंटें जब तक एक स्मूद मिश्रण न बन जाए। (यदि मिश्रण में गुठलियां हों, तो छान लें।)

2. बेकिंग:

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़

ओवन को 170°C पर प्रीहीट करें।

मिश्रण को ग्रीस की हुई बेकिंग डिश में डालें और ऊपर से थोड़ा पिघला मक्खन डालें।

ब्रेड पुडिंग की तरह, इस डिश को एक वाटर बाथ में रखें (डिश के आस-पास पानी डालें) ताकि समान रूप से पक सके।

40-45 मिनट तक बेक करें जब तक पुडिंग सेट न हो जाए।

3. परोसना:

पुडिंग को ओवन से निकालकर थोड़ा ठंडा करें।

इसे गर्म या चिल्ड दोनों ही तरीके से परोसें।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा

ऊपर से पिस्ता या कटे हुए बादाम से सजावट करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...