HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Chili Garlic Paratha Recipe: कुछ अलग खाने का है मन तो घर में बनाएं स्वाटिष्ट ‘चिली गार्लिक पराठा’

Chili Garlic Paratha Recipe: कुछ अलग खाने का है मन तो घर में बनाएं स्वाटिष्ट ‘चिली गार्लिक पराठा’

कुछ महिलाओं को शौक होता है हर वक्त कीचन में नए नए पकवानों को ट्राई करने का। परिवार को लोग भी घर में अलग अलग खाने की फरमाईश करते रहते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कुछ महिलाओं को शौक होता है हर वक्त कीचन में नए नए पकवानों को ट्राई करने का। परिवार को लोग भी घर में अलग अलग खाने की फरमाईश करते रहते हैं। ऐसे में आप लंच या डीनर में हमारी बताई चीज को ट्राई कर सकती हैं। आज हम आपको चिली गार्लिक पराठा (Chili Garlic Paratha Recipe) बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।

पढ़ें :- Sweet Potato Chaat: फ्री टाईम में कुछ चटपटा खाने का मन हो रहा है तो ट्राई करें शकरकंदी की चाट

चिली गार्लिक पराठा (Chili Garlic Paratha Recipe) बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

आटा आधा कप, नमक स्वादानुसार, तेल आधा चम्मच, हरी धनिया 1 चम्मच, लहसुन 1 चम्मच, हरी मिर्च 1, लाल मिर्च आधा चम्मच, चिली गार्लिक पराठा बनाने की रेसिपी

चिली गार्लिक पराठा (Chili Garlic Paratha Recipe) बनाने का तरीका

चिली गार्लिक पराठा बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में आटा लें। उसमें नमक, तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर के फाइन पेस्ट बना लें। अब इमें लहसुन, हरी मिर्च , लाल मिर्च, हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

पढ़ें :- Vinegar Onion Pickle: गर्मियों में लू से बचाएगा और खाने के स्वाद को भी बढ़ाएगा लाल वाला प्याज का अचार

आपका चिली गार्लिक पराठा (Chili Garlic Paratha Recipe) बनकर तैयार है

अब एक तवे को गर्म करें और चम्मच की मदद से इस पर पराठे के घोल को फैला दें। तेल लगाकर पराठों को दोनों तरफ से अच्छे से सेंक लें। आपका चिली गार्लिक पराठा (Chili Garlic Paratha Recipe) बनकर तैयार है। इसे चटनी या अचार के साथ खाएं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...