HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Deep cleansing facial at home: तीज के मौके पर दिखना है सबसे खूबसूरत तो घर पर ही ऐसे करें डीप क्लींजिंग फेशियल

Deep cleansing facial at home: तीज के मौके पर दिखना है सबसे खूबसूरत तो घर पर ही ऐसे करें डीप क्लींजिंग फेशियल

तीज के मौके पर सुहागन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं। हरे रंग की चूड़ियां और कपड़े पहनी है झूला झूलती है। लेकिन तीज से पहले इस दिन खास और खूबसूरत नजर आने के लिए तैयारी करती है जैसे हाथों में मेंहदी लगाना और खूबसूरत दिखने के लिए फेशियल आदि कराना।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Deep cleansing facial at home: तीज के मौके पर सुहागन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं। हरे रंग की चूड़ियां और कपड़े पहनी है झूला झूलती है। लेकिन तीज से पहले इस दिन खास और खूबसूरत नजर आने के लिए तैयारी करती है जैसे हाथों में मेंहदी लगाना और खूबसूरत दिखने के लिए फेशियल आदि कराना।

पढ़ें :- Hariyali Teej 2024: घर में मौजूद इन चीजों से पाये फेशियल जैसा ग्लो, वो भी मिनटों में

अगर आप भी इस दिन को खास बनाना चाहती हैं और पार्लर में पैसा और घंटो समय बर्बाद नहीं करता चाहती हैं तो आज हम आपको घर में फेशियल करने का तरीका बताने जा रहे है। डीप क्लींजिंग फेशियल से स्किन पर कमाल का ग्लो नजर आयेगा।

डीप क्लींजिंग फेशियल करने के लिए सबसे पहले स्किन को साफ करें। ताकि चेहरे पर जमा गंदगी धूल आदि साफ हो जाय़। इसके लिए आपको एक एक कर्लीजर का इस्तेमाल करना होगा। पहले स्टेप के लिए ऐसा क्लींजर चुनें जो पोर्स को आसानी से साफ कर दे। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी बेस्ट है। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी को कुछ देर के लिए भिगोएं और फिर जब ये गाढ़ी हो जाएं तो इसमें चावल का आटा मिला लें। अब इस मिक्स से चेहरे को साफ करें।

फेशियल का दूसरा स्टेप  एक्सफोलिएशन होता है। इसके लिए कॉफी से बेहतर कुछ नहीं है। इसके लिए कॉफी में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और मिक्स तैयार करें। फिर चेहरे को पानी से गीला करें और स्किन पर सर्कुलर मोशन में स्क्रब लगाएं। हल्के हाथों से लगाते हुए 2-3 मिनट बाद ठंडे पानी से स्किन को साफ कर लें। पोर्स की सफाई के लिए फेस स्टीम करना चाहिए। अगर आपके पास फेस स्टीमर है, तो उसका इस्तेमाल करें। स्टीम बहुत ज्यादा देर के लिए न लें। 3 से 4 मिनट काफी हैं।

और आखिर में फेस पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच ओटमील, 1 बड़ा चम्मच शहद और 2 बड़े चम्मच दूध को मिक्स करें। अब तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। इस पैक को यूज करने के बाद स्किन साफ और स्मूद हो जाती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...