HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. BJP केंद्रीय चुनाव समिति की आज होगी अहम बैठक, G-20 के सफल आयोजन पर PM मोदी के स्वागत की तैयारी

BJP केंद्रीय चुनाव समिति की आज होगी अहम बैठक, G-20 के सफल आयोजन पर PM मोदी के स्वागत की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट की माने तो मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के घर बैठक हुई थी, जिसमें राज्यों के नेताओं के साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए थे। दरअसल, पिछले महीने भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए 39 और छत्तीसगढ़ के लिए 21 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्‍ली। आगामी कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गयी है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की आज दिल्ली में एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेता शामिल हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों के नामों पर भी मंथन होगा, जिसके बाद उस पर अंतिम मुहर लगेगी।

पढ़ें :- कोई मैनपुरी, कन्नौज और इटावा को अपनी जागीर मानता है, तो कोई अमेठी-रायबरेली को...पीएम मोदी का अखिलेश-राहुल पर निशाना

मीडिया रिपोर्ट की माने तो मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के घर बैठक हुई थी, जिसमें राज्यों के नेताओं के साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए थे। दरअसल, पिछले महीने भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए 39 और छत्तीसगढ़ के लिए 21 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था। भाजपा की इस लिस्ट में ज्यादातर वो सीटें शमिल थीं, जिस पर भाजपा को पिछले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

इन राज्यों में इस साल के अंत तक हो सकते हैं चुनाव
बता दें कि, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इन पांच राज्यों के चुनाव कई संदेश देंगी।

 

पढ़ें :- विदेशों से काला धन वापस लाऊंगा लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ किया...कांग्रेस अध्यक्ष का पीएम मोदी पर निशाना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...