HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. रिलेशनशिप
  3. Long Distance Relationship में दूर रहते हुए भी नहीं होगा प्यार जरा भी कम, अपनाएं ये टिप्स

Long Distance Relationship में दूर रहते हुए भी नहीं होगा प्यार जरा भी कम, अपनाएं ये टिप्स

कभी नौकरी तो कभी किसी अन्य कारण से आपको आपने पार्टनर से सालों तक दूर रहना पड़ता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Long Distance Relationship :कभी नौकरी तो कभी किसी अन्य कारण से आपको आपने पार्टनर से सालों तक दूर रहना पड़ता है। ऐसे में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को निभाना बहुत मुश्किल हो जाता है। क्योंकि पार्टनर के साथ रहने वाली मनोदशा और पार्टनर के बिना रहने वाली मनोदशा में बहुत फर्क होता है।

पढ़ें :- baby food: छह महिने का पूरा हो गया है आपका बच्चा, तो सात से 12 महिने के बच्चों को खिला सकती हैं ये चीजें

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Long Distance Relationship) पार्टनर को एक दूसरे की कोई खबर नहीं होती, कहां है, क्या कर रहा है, कैसा है और क्या सोचता है। हमेशा उन्हें एक दूसरे के बारे में लगता है कि कहीं दूर रहने की वजह से प्यार तो कम नहीं हो गया। कभी कभी तो मन में अजीब अजीब से ख्याल आते है। कहीं एक दूसरे पर बोझ बन कर तो नहीं रह गए।

Long Distance Relationship

लेकिन कई सारे ऐसे भी कपल हैं जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Long Distance Relationship) में भी अपने रिश्ते को अच्छे से निभाते हैं, वहीं बहुत सारे कपल्स ऐसे भी होते हैं, जिन्हें लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप एक बोझ की तरह लगने लगता है, जिसे वो जबरदस्ती अपने ऊपर टांगे हुए हैं।

यहां पर हम आपको उन रेड फ्लैग के बारें में बताने जा रहे हैं जिससे आप समझ सकते हैं कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन (Long Distance Relationship) को आपका पार्टनर अब आगे नहीं बढ़ाना चाहता, उसे कोई और मिल गया है, या फिर अब उसे आपकी जरूरत नहीं है।

पढ़ें :- bhai dooj greetings message: भाई दूज के मौके पर अपने भाई बहन को भेजें ये शुभकामना संदेश

Long Distance Relationship

अपने रिश्ते को अहमियत दें। अगर आप अपने रिश्ते को अहमियत देते है तो आप प्यार को अच्छी तरह से समझ पाते है। आपने सुना होगा दूरियां कभी कभी रिश्तों को मजबूत करने का काम करती है। दूर रहने से एक दूसरे की अहमियत पता चलती है।

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन ही नहीं बल्कि हर रिश्ते के लिए जरुरी है कि आप एक दूसरे का सम्मान करें।

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन (Long Distance Relationship) के लिए सबसे जरुरी एक दूसरे के प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए। इससे छोटी मोटी मुश्किलें ऐसे ही चुटकी बजाते कम हो जाती है।

दूर रहने के कारण दिन भर में बीस बार फोन करने से कई बार झुल्लाहट होने लगती है इसलिए बार बार फोन करने की बजाय एक निश्चित समय तक करें जिस दौरान आप दिन भर की बात करें।

पढ़ें :- Dhanteras wishes 2024: धन तेरस के मौके पर अपनों को भेजे ये शुभकामना संदेश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...