बिहार में एक पुरुष शिक्षक को मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) देने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। इस कारनामे की वजह से शिक्षा विभाग (Education Department) की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह रोचक मामला वैशाली जिले के महुआ प्रखंड का है।
पटना। बिहार में एक पुरुष शिक्षक को मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) देने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। इस कारनामे की वजह से शिक्षा विभाग (Education Department) की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह रोचक मामला वैशाली जिले के महुआ प्रखंड का है। हसनपुर सरकारी हाई स्कूल में बीपीएससी से नियुक्त शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने दिसंबर महीने में 10 दिन की छुट्टी ली। शिक्षा विभाग (Education Department) के ई शिक्षा कोष पोर्टल (E Shiksha Kosh Portal) पर जब छुट्टियां अपलोड हुईं तो उसमें मैटरनिटी लीव दिखने लगा।
सरकारी रिकॉर्ड में शिक्षक जितेंद्र कुमार (Teacher Jitendra Kumar) एक से 10 दिसंबर तक मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) पर रहे। जबकि, यह संभव नहीं है। मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) सिर्फ महिला कार्मिकों और शिक्षिकाओं को ही मिलती हैं। गर्भवती होने के दौरान महिला कर्मी मैटरनिटी लीव (Maternity Leave) ले सकती हैं। किसी भी विभाग में पुरुषों को मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) देय नहीं हैं। हालांकि, पिता बनने पर बच्चों की देखभाल के लिए उन्हें पैतृक अवकाश (Paternity Leave) जरूर मिलता है।
फिलहाल, बीपीएससी शिक्षक (BPSC Teacher) की मैटरनिटी लीव (Maternity Leave) का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जैसे ही यह मामला उजागर हुआ पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया और शिक्षा विभाग डैमेज कंट्रोल में लगा है। महुआ की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) अर्चना कुमारी ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ है। सरकारी वेबसाइट पर गलती से पुरुष शिक्षक के कॉलम में मैटरनिटी लीव (Maternity Leave) की एंट्री हो गई है। इसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।