यूपी के बुलंदशहर में चोरी के शक में मुस्लिम युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि मोबाइल चोरी के शक में तीन लोगों ने मिलकर युवक की पिटाई की। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
यूपी के बुलंदशहर में चोरी के शक में मुस्लिम युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि मोबाइल चोरी के शक में तीन लोगों ने मिलकर युवक की पिटाई की। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
यह मामला 13 जून का बताया जा रहा है। आरोपियों क गिरफ्तार कर लिया गया है। काकोद थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार पीड़ित साहिल 13 जून को गांव के बस अड्डे पर खड़ा था, इसी दौरान तीन युवक आए और जबरन बाइक पर बैठा लिया और सुनसान स्थान पर ले गए।
दूसरी ख़बर: बुलंदशहर में एक दिहाड़ी मज़दूर को एक दरख़्त से बांध कर पीटा गया और JSR के नारे लगाने पर मजबूर किया गया।बाद में पुलिस की हमदर्दी तो देखिए मुजरिमों के खिलाफ़ कार्रवाई करने के बजाय साहिल को ही जेल भेज दिया।
अपने ऊपर हो रहे ज़ुल्म के खिलाफ़ फरयाद लेकर जाए तो कहां जाए? pic.twitter.com/T7iPckN6is
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 17, 2023
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
आरोपियों ने पीड़ित से मोबाइल चोरी के बारे में पूछा। जिसके बारे में साहिल ने जवाब दिया इस बारे में उसे कुछ नहीं पता। इसके बाद आरोपियों ने युवक को पेड़ से बांध दिया। उसका सिर मुंडवा कर पिटाई की।
इतना ही नहीं आरोपियों ने साहिल से जय श्री राम के नारे लगाने के लिए भी मजबूर किया।इतना ही नहीं उन लोगो ने साहिल का वीडियो भी रिकॉर्ड किया जिसे सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। बाद में यह वीडियो वायरल हो गया।
आपको बता दें कि इस मामले में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने ट्वीट करके इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि
“हम पर ही ज़ुल्म होगा हम ही ज़ालिम कहलाएंगे।हम को ही मारा जाएगा और हम पर ही मुक़दमे चलाए जाएंगे।भारत में हिन्दुत्व इंतिहा-पसंदी उरुज पर है, शर्पसंद हिंदुत्ववादियों के शर-पसंदी की कुछ चिंगारी पुलिस विभाग तक पहुंच चुकी है।उसका जीता जागता मिसाल आजकी 2 ख़बर की सुर्खियां हैं।”
पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें