उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे।
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे।
इस दौरान इल्यास अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आ रहे थे। तेज रफ्तार कार ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक पांच फीट ऊपर उछल गई और एक गड्डे में गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार इल्यास, उनकी पत्नी सितारा और उसकी भतीजी की मौके पर मौत हो गई। वहीं इल्यास की आठ महीने का बेटा गंभीर रुप से घायल हो था, इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार इस हादसे में कार सवार कोई भी शख्स घायल नहीं हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और कार को जब्त कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।