HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. हैदराबाद में 23 वर्षीय महिला ने बदमाशों से बचाने के लिए चलती ट्रेन से लगाई छलांग, महिला घायल

हैदराबाद में 23 वर्षीय महिला ने बदमाशों से बचाने के लिए चलती ट्रेन से लगाई छलांग, महिला घायल

तेलंगाना के हैदराबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने खुद को बदमाशों से बचाने के लिए चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। चलती ट्रेन से कूदने के बाद 23 वर्षीय महिला घायल हो गई। दावा किया है कि एक व्यक्ति ने कोच में महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। सरकारी रेलवे पुलिस (GRP police)  ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। तेलंगाना के हैदराबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने खुद को बदमाशों से बचाने के लिए चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। चलती ट्रेन से कूदने के बाद 23 वर्षीय महिला घायल हो गई। दावा किया है कि एक व्यक्ति ने कोच में महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। सरकारी रेलवे पुलिस (GRP police)  ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी।

पढ़ें :- Shocking news: पति ने पत्नी के साथ की हैवानियत की सारें हदें पार, गुनाह छिपाने के लिए शव के टुकड़ों को कुकर में उबालकर रखता था, ऐसे हुआ खुलासा

हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज करा रही पीड़िता ने रविवार को पुलिस को दिए बयान में कहा कि यह घटना 22 मार्च की शाम को हुई, जब वह सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से मेडचल के लिए मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सर्विस (MMTS) ट्रेन के महिला कोच में अकेली यात्रा कर रही थी।

जबरदस्ती करने की कोशिश

महिला ने बताया कि उसी कोच में यात्रा कर रही दो महिला यात्रियों के अलवल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद लगभग 25 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और यौन संबंध बनाने की मांग (Alleged Sexual Assault) की। जब उसने मना कर दिया तो उसने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिसके बाद वह चलती ट्रेन से कूद गई।

सरकारी अस्पताल में भर्ती

पढ़ें :- Video-यूपी में महिला सुरक्षा दावों पर कांग्रेस ने उठाए गंभीर सवाल, कहा-योगी जी अलीगढ़ पुलिस कहती है 'तुम्हारी बेटी चलाती है इंस्टाग्राम, गुंडे तो छेड़ेंगे ही'

जीआरपी पुलिस (GRP police) के एक अधिकारी ने बताया कि उसके सिर, ठोड़ी, दाहिने हाथ और कमर पर खून बहने वाली चोटें आईं। बाद में कुछ राहगीरों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

महिला की शिकायत पर मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि महिला ने कहा है कि अगर वह दोबारा उस व्यक्ति को देखती है तो वह उसे पहचान लेगी। महिला की शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 75 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 131 (आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जांच जारी

निजी क्षेत्र की कर्मचारी महिला ने बताया कि 22 मार्च को वह अपने मोबाइल फोन का डिस्प्ले ठीक कराने के लिए मेडचल से सिकंदराबाद आई थी। आगे की जांच जारी है।

पढ़ें :- Video : DRDO ने लॉन्च की पहली लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल, भारत 1500 किमी दूर बैठे दुश्मन का करेगा काम तमाम

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...