1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LDA की ‘पहले आओ-पहले पाओ’ योजना में सिर्फ 22 लाख में घर का सपना होगा साकार, जानें स्कीम और बुकिंग का तरीका

LDA की ‘पहले आओ-पहले पाओ’ योजना में सिर्फ 22 लाख में घर का सपना होगा साकार, जानें स्कीम और बुकिंग का तरीका

यूपी की राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की नवरात्रि के अवसर पर योजना 'पहले आओ-पहले पाओ' (First Come First Serve) आपके घर का सपना साकार करने का मौका लेकर आई है। इस योजना के अंतर्गत लखनऊ शहर के प्राइम लोकेशन पर 1BHK, 2BHK और 3BHK फ्लैट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत ₹22 लाख से लेकर ₹1 करोड़ तक है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की नवरात्रि के अवसर पर योजना ‘पहले आओ-पहले पाओ’ (First Come First Serve) आपके घर का सपना साकार करने का मौका लेकर आई है। इस योजना के अंतर्गत लखनऊ शहर के प्राइम लोकेशन पर 1BHK, 2BHK और 3BHK फ्लैट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत ₹22 लाख से लेकर ₹1 करोड़ तक है। साथ ही, फ्लैटों पर फेस्टिव ऑफर और विशेष ऑफर भी उपलब्ध हैं, जिससे खरीदारों को अतिरिक्त छूट मिल सके। सरकारी कर्मचारियों को 25 फीसदी और सामान्य नागरिकों को 35 फीसदी भुगतान पर फ्लैट मिलने की सुविधा दी गई है। आवंटन के 45 से 90 दिनों के भीतर पूरी धनराशि जमा करने पर 6 फीसदी से 3 फीसदी तक की छूट भी दी जाएगी।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

फेस्टिव ऑफर में मिलगी ये फायदा

फ्लैट रेट में बढ़ोतरी के साथ-साथ फेस्टिव ऑफर भी लागू किए गए हैं, जो श्रवण, आद्रा, सनराइज, मृगशिरा, मघा, आश्लेषा, सोपान एनक्लेव-2, पूर्वा, रतनलोक और स्मृति अपार्टमेंट पर लागू हैं। योजना के अंतर्गत ₹45 लाख से कम रेट वाले फ्लैट पर ₹1.50 लाख की छूट और ₹45 लाख से अधिक रेट वाले फ्लैट पर ₹2 लाख की छूट प्रदान की जा रही है। यह फेस्टिव ऑफर 31 मार्च 2025 से 30 जून 2025 तक मान्य रहेगा।

विशेष ऑफर में मिलेगी ये छूट

विशेष ऑफर के अंतर्गत ₹22 लाख से ₹50 लाख तक के फ्लैटों पर ₹1 लाख की छूट, ₹50 लाख से ₹75 लाख तक के फ्लैटों पर ₹1.5 लाख की छूट और ₹75 लाख से अधिक के फ्लैटों पर ₹2.5 लाख की छूट दी जा रही है। यह विशेष ऑफर 21 अक्टूबर 2024 से 7 अप्रैल 2025 तक लागू रहेगा।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

साथ ही, सरकारी कर्मचारी 25 फीसदी और सामान्य नागरिक 35 फीसदी भुगतान पर फ्लैट तुरंत हासिल कर सकते हैं। आवंटन के 45 से 90 दिनों के भीतर पूरी धनराशि जमा करने पर 6 फीसदी से 3फीसदी तक की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। खरीदारों को अब एक से अधिक फ्लैट खरीदने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। यह योजना उन लोगों के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान करती है, जो लखनऊ में प्राइम लोकेशन पर अपना घर बनवाना चाहते हैं।

विस्तृत जानकारी, सम्पत्तियों और पंजीकरण से जुड़ी सभी जानकारी के लिए, इच्छुक व्यक्ति टोल फ्री नंबर 1800-1800-5000 पर सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। बिक्री से जुड़ी जानकारी के लिए 7081100460 और 7081100260 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...