1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संतकबीरनगर में किशोरी ने शिवलिंग पर अपने हाथ की नस काटकर चढ़ाया खून, नजारा देख हैरान रह गए लोग

संतकबीरनगर में किशोरी ने शिवलिंग पर अपने हाथ की नस काटकर चढ़ाया खून, नजारा देख हैरान रह गए लोग

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के धनघटा थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव के शिव मंदिर में क्षेत्र के धौरहरा गांव के रहने वाली एक किशोरी ने शुक्रवार को शिवलिंग पर अपने हाथ की नस काटकर खून चढ़ाया। नस काटते ही बेहोश होकर गिर गई।

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के धनघटा थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव के शिव मंदिर में क्षेत्र के धौरहरा गांव के रहने वाली एक किशोरी ने शुक्रवार को शिवलिंग पर अपने हाथ की नस काटकर खून चढ़ाया। नस काटते ही बेहोश होकर गिर गई।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

स्थानीय लोगो ने सीएचसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धनघटा थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव के शिव मंदिर में गांव की ही रहने वाली रेनू शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में स्थित शिव मंदिर में पूजा करने गई थी। शिव जी की पूजा अचर्ना के बाद उसने अचानक अपने बाये हाथ की नस को काट लिया और अपना रक्त मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर चढ़ा दिया।

इस घटना के बाद वह मंदिर में बेहोश हो गई। आस पास के लोगो ने उसे देख किसी ने 108 नंबर पर कॉल कर एबुंलेंस सेवा को बुला लिया। इसके बाद घायल रेनू को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक विकास केंद्र सीएचसी हैंसर बाजार पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे जिला अस्पातल के लिए रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक धनघटा रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...