HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘अगले 5 साल में भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होगा जिसकी कल्पना नहीं की होगी,’ गुजरात में बोले PM मोदी

‘अगले 5 साल में भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होगा जिसकी कल्पना नहीं की होगी,’ गुजरात में बोले PM मोदी

PM Modi in Gujarat : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) से देश को बड़ी सौगात देते हुए 85 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Trains) को भी हरी झंडी भी दिखाई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आज देश को गारंटी दे रहा हूं कि अगले 5 साल में आप भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होते देखेंगे, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी।'

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Modi in Gujarat : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) से देश को बड़ी सौगात देते हुए 85 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Trains) को भी हरी झंडी भी दिखाई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आज देश को गारंटी दे रहा हूं कि अगले 5 साल में आप भारतीय रेल का ऐसा कायाकल्प होते देखेंगे, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी।’

पढ़ें :- Jharkhand Election: आज झारखंड में पीएम मोदी की दो रैलियां और तीन किलोमीटर लंबा रोड शो; 501 ब्राह्मण करेंगे शंखनाद

अहमदाबाद (Ahmedabad) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा,’विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है। देश के कोने-कोने में परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है, नई योजनाएं शुरू हो रही हैं। अगर मैं साल 2024 की ही बात करूं, तो इन करीब 75 दिन में 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है। अकेले पिछले 10-12 दिन में ही 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है।’

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, ‘आज भी विकसित भारत की दिशा में देश ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। इस कार्यक्रम में आज यहां 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है। इनमें से 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रेलवे प्रोजेक्ट्स आज देश को मिले हैं।’

पिछली सरकारों पर साधा निशाना

पूर्व यूपीए सरकार पर निशाना साधते पीएम मोदी कहा, ‘2014 से पहले देश में नॉर्थ ईस्ट के 6 राज्य ऐसे थे जहां की राजधानी हमारे देश के रेलवे से नहीं जुड़ी थी। 2014 में देश में 10 हजार से ज्यादा मानव-रहित रेलवे फाटक थे, वहां लगातार एक्सीडेंट होते थे। 2014 में सिर्फ 35% रेल लाइनों का विद्युतीकरण हुआ था। रेल लाइनों का दोहरीकरण पहले की सरकारों की प्राथमिकता में ही नहीं था।’

पढ़ें :- मुलायम के गढ़ मैनपुरी में दहाड़े योगी, कहा-अखिलेश के कृत्यों से नेताजी को हो रहा होगा कष्ट, कैसे उनके सुपुत्र ने पार्टी को कांग्रेस के पास रख दिया गिरवी ?

पीएम ने आगे कहा, ‘रेलवे का कायाकल्प भी विकसित भारत की गारंटी है। आज रेलवे में अभूतपूर्व गति से नए रिफॉर्म्स हो रहे हैं। तेज गति से नए रेलवे ट्रैक का निर्माण, 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण, वंदे भारत, नमो भारत, अमृत भारत जैसी नेक्स्ट जेनरेशन ट्रेन, आधुनिक रेलवे इंजन और कोच फैक्ट्रियां, ये सब 21वीं सदी की भारतीय रेल की तस्वीर बदल रही हैं।’

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...