HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Healthy and Beautiful Skin: इन चीजों को खाने में करें शामिल पाएं खूबसूरत और जवां त्वचा

Healthy and Beautiful Skin: इन चीजों को खाने में करें शामिल पाएं खूबसूरत और जवां त्वचा

खूबसूरत दिखने की इच्छा हर महिला की होती है। इसके लिए महिलाएं हर महिने पार्लर पर जाकर खूब खर्च करती हैं। घर में कई घरेलू उपाय करती है।

Healthy and Beautiful Skin: खूबसूरत दिखने की इच्छा हर महिला की होती है। इसके लिए महिलाएं हर महिने पार्लर पर जाकर खूब खर्च करती हैं। घर में कई घरेलू उपाय करती है। पर क्या आपको पता है स्किन की केयर के साथ साथ कुछ ऐसी चीजें भी हैं।

पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा

जिन्हें खाने से चेहरे पर कुदरती निखार आता है। यह खूबसूरती लंबे समय के लिए होती है। तो चलिए आपको बताते है कुछ ऐसी चीजें जिन्हें खाने से आप अपने चेहरे पर चमक औरआप लंबे समय तक स्वस्थ, खूबसूरत और जवां दिखने के लिए इसके अपनी लाइफस्टाइल में कुछ ऐसी चीजें शामिल करना जरूरी है जिससे आपकी त्वचा की अच्छी तरह देखभाल हो सके।

Healthy and Beautiful Skin

साफ और चमकदार स्किन का सबसे बड़ा राज है आपका खान-पान। क्योंकि जो और जैसा आप खाते है इसका असर चेहरे पर साफ नजर आता है।अच्छे खाने से चहरे पर अलग चमक आती है।

अगर आप बेदाग त्वचा, बिना कील मुंहासे वाला चेहरा पाना चाहते हैं, तो आपको त्वचा की खास देखभाल करना जरूरी है। त्वचा को हेल्दी और लंबे समय तक जवान (Healthy and young skin ) बनाए रखने के लिए कुछ सुपरफूड अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। अगर आप अपने खाने में बेरीज का इस्तेमाल करती हैं तो बैरीज शरीर में कोलेजन की मात्रा बढ़ाने में मदद करता है।

पढ़ें :- Benefits of bathing with turmeric water: नहाने के पानी में एक चम्मच भरकर मिला लें हल्दी, इससे होते हैं शरीर को ये फायदे

Healthy and Beautiful Skin

कोलेजन त्वचा को सौफ्ट और जवान बनाए रखने में मदद करता है। बेरीज़ में पाये जाने वाले एंटीऑक्सीटेंड बढ़ती उम्र को भी कम करती है और इससे आपकी स्किन जवान नजर आने लगती है। इसके अलावा टमाटर लगाने के फायदे तो होते ही है लेकिन इसको खाने में शामिल करने से बहुत लाभदायक है।

Healthy and Beautiful Skin पाने के लिए टमाटर बहुतअच्छा ऑप्शन

हेल्दी और खूबसूरत त्वचा (Healthy and Beautiful Skin) पाने के लिए टमाटर बहुतअच्छा ऑप्शन है। आप खाने में रोज एक टमाटर खाएं इससे शरीर को विटामिन ए, विटामिन सी और पोटैशियम अच्छी मात्रा में मिलेगा।

ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) पाने के लिए टमाटर का सेवन जरुर करें। त्वचा में नमी या मॉइस्चराइजर के लिए दही और ओटमील का सेवन करें। इसके अलावा पालक और मेवा और चिया बीज, अखरोट, आदि का खूब सेवन करें। इसका एक माह तक सेवन करने से फर्क आपको खूद महसूस होने लगेगा।

पढ़ें :- Coffee facial at home: इंस्टेंट ग्लो और निखार के लिए घर में ऐसे करें सौ प्रतिशत केमिकल फ्री कॉफी फेशियल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...