HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AFG Pitch Report Playing XI: बारबाडोस में धीमी रहेगी पिच; कोच द्रविड़ ने प्लेइंग-इलेवन में बदलाव के दिये संकेत

IND vs AFG Pitch Report Playing XI: बारबाडोस में धीमी रहेगी पिच; कोच द्रविड़ ने प्लेइंग-इलेवन में बदलाव के दिये संकेत

IND vs AFG Pitch Report Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर 8 स्टेज में भारत (Team India) अपना पहला मैच आज बारबाडोस (Barbados) में खेलेगा। इस मैच में उसके सामने राशिद खान (Rashid Khan) के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम होगी। हालांकि, इस मैच में पिच अमेरिका की पिचों से बिलकुल अलग होगी, जहां भारत ने अपने पिछले मैच खेले थे। ऐसे में भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ (India Head Coach Rahul Dravid) ने टीम में बदलाव के संकेत दिये हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AFG Pitch Report Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर 8 स्टेज में भारत (Team India) अपना पहला मैच आज बारबाडोस (Barbados) में खेलेगा। इस मैच में उसके सामने राशिद खान (Rashid Khan) के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम होगी। हालांकि, इस मैच में पिच अमेरिका की पिचों से बिलकुल अलग होगी, जहां भारत ने अपने पिछले मैच खेले थे। ऐसे में भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ (India Head Coach Rahul Dravid) ने टीम में बदलाव के संकेत दिये हैं।

पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच

दरअसल, अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ मैच से पहले कोच द्रविड़ (India Head Coach Rahul Dravid) ने कहा, ‘किसी को भी बाहर रखना मुश्किल है। न्यूयॉर्क में तेज गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां थोड़ी अलग थीं। हमें यहां (बारबाडोस में) कुछ अलग करने की जरूरत हो सकती है। युजी (युजवेंद्र चहल) या कुलदीप (यादव) का इस्तेमाल यहां किया जा सकता है।’ द्रविड़ के इस बयान से स्पष्ट है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ मैच में टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है।

बता दें कि भारत ने अपने लीग स्टेज के 4 में से तीन मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेले थे, जहां की ‘ड्रॉप-इन’ पिचों में असमान उछाल था जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिली। लेकिन, बारबाडोस की पिच धीमी मानी जा रही है, जोकि स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है।

बारबाडोस की पिच रिपोर्ट

क्रिकबज के मुताबिक, मैच एक दिन का खेल होने के कारण, ओस समीकरण से बाहर है जो टॉस के प्रभाव को काफी हद तक खत्म कर देती है। हालांकि, कप्तान पहले गेंदबाजी करना चुन सकते हैं। अमेरिका के विपरीत जहां पिचें काफी हद तक गेंदबाजों के अनुकूल थीं, यहां की पिचें बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होने की उम्मीद है। एक उच्च स्कोरिंग खेल की उम्मीद की जा सकती है जिसमें निर्णायक कारक यह होगा कि भारतीय बल्लेबाज अफगानिस्तान के स्पिनरों को कैसे संभालते हैं।

पढ़ें :- भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, गाबा टेस्ट के बाद लिया फैसला

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...