IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन भारत की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गयी। जिसके बाद दूसरी पारी में भारतीय के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर ढाया है। बुमराह और सिराज की खतरनाक गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन के भीतर अपने 6 विकेट गंवा दिये। वहीं, टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट के नुकसान पर दूसरी पारी में 135 रन बना लिए हैं।
IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन भारत की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गयी। जिसके बाद दूसरी पारी में भारतीय के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर ढाया है। बुमराह और सिराज की खतरनाक गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन के भीतर अपने 6 विकेट गंवा दिये। वहीं, टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट के नुकसान पर दूसरी पारी में 135 रन बना लिए हैं।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने अपनी पारी को 358/9 के स्कोर से आगे बढ़ाया। टीम ने अपने स्कोरबोर्ड में सिर्फ 11 रन जोड़े और 369 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। नीतीश कुमार रेड्डी 114 रन बनाकर आउट हुए और मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 105 रनों की बढ़त हासिल की। जिसके बाद दूसरी पारी में मेजबान टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने घुटने टेकते नजर आए।
ऑस्ट्रेलिया ने 20 रन पर पहला विकेट गंवाया। बुमराह ने सैम कोंस्टस को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। कोंस्टस ने 8 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को 21 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 43 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया। चौथे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 158 रन की बढ़त बना ली थी। लबुशेन 20 रन और स्टीव स्मिथ 2 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद रहे।
लंच ब्रेक के बाद सिराज ने स्टीव स्मिथ को 13 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 80 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया है। बुमराह ने ट्रेविस हेड को 1 रन के स्कोर पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। हेड को आउट करने के बाद बुमराह ने मिचेल मार्श को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। फिर एलेक्स कैरी 2 रन बनाकर चलते बनें। कैरी बुमराह के चौथे शिकार बनें। इस तरह ऑस्ट्रेलिया टीम ने 91 के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिये।
टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 135 रन है। पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन के बीच 78 गेंद में 44 रनों की साझेदारी हो गई है। कंगारुओं ने 240 रनों की बढ़त ले ली है। लाबुशेन 118 गेंद में तीन चौकों की मदद से 65 रन और कमिंस 40 गेंद में दो चौकों के साथ 21 रन पर नाबाद हैं। भारत के लिए बुमराह ने चार और सिराज ने दो विकेट चटकाए हैं।