HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS 4th Test Day 4 Stumps: चौथे दिन का खेल खत्म; ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 333 रनों की बढ़त

IND vs AUS 4th Test Day 4 Stumps: चौथे दिन का खेल खत्म; ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 333 रनों की बढ़त

IND vs AUS 4th Test Day 4 Live Update: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 369 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी थी और मेजबान ने 105 रनों की बढ़त हासिल की थी।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AUS 4th Test Day 4 Stumps: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 369 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी थी और मेजबान ने 105 रनों की बढ़त हासिल की थी।

पढ़ें :- Most Test Runs and Wickets in 2024: टेस्ट क्रिकेट में इन खिलाड़ियों का पूरे साल रहा दबदबा; देखें टॉप-5 प्लेयर्स की लिस्ट

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने अपनी पारी को 358/9 के स्कोर से आगे बढ़ाया। टीम ने अपने स्कोरबोर्ड में सिर्फ 11 रन जोड़े और 369 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। नीतीश कुमार रेड्डी 114 रन बनाकर आउट हुए और  मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि, मार्नस लाबुशेन के 70 रन और पैट कमिंस के 41 रन के योगदान के बाद नाथन लियोन व स्कॉट बोलैंड के बीच 55 रनों की नाबाद साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला दिया है।

चौथे दिन स्टंप्स की घोषणा तक ऑस्ट्रेलिया ने 82 ओवर खेलकर 228/9 का स्कोर खड़ा कर लिया है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज को तीन विकेट मिला। वहीं, जड़ेजा ने एक विकेट झटका है। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन 41 और स्कॉट बोलौंड 10 रनों पर नाबाद लौटे हैं। वहीं, अब मैच के आखिरी दिन का खेल निर्णायक साबित हो सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...