भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे है। बता दें कि किंग कोहली ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।
नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे है। बता दें कि किंग कोहली ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने दूसरी पारी में महज 8 रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 25 हजार रन पूरे कर लिए है। इसके साथ ही वह दूसरे भारतीय और दुनिया में पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने 250 इनिंस से भी कम में यह कारनामा कर दिखाया है।
1. सचिन तेंदुलकर- 782 मैच- 34357 रन – औसत-48.5
2. कुमार संगकारा- 666 मैच- 28016 रन- औसत- 46.08
3. रिकी पॉन्टिंग – 668 मैच- 27482 रन- औसत- 46.0
4. महेला जयवर्धने – 725 मैच- 25957 रन – औसत- 39.2
5. जैक कैलिस- 617 मैच- 25534 रन -औसत – 49.1
6. विराट कोहली (Virat Kohli)- 549 मैच- 25002 रन- औसत 53.7