HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs BAN: पांचवें दिन बांग्लादेश 146 रन पर ढेर; भारत को मिला 95 रनों का लक्ष्य

IND vs BAN: पांचवें दिन बांग्लादेश 146 रन पर ढेर; भारत को मिला 95 रनों का लक्ष्य

IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी को 146 रन के स्कोर पर समेट दिया है। जिसके बाद भारत को बाकी बचे दो सत्र के खेल में 95 रनों के छोटे लक्ष्य को अपने नाम करना है। अगर भारत इस मैच को जीतता है तो वह दो मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लेगा। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी को 146 रन के स्कोर पर समेट दिया है। जिसके बाद भारत को बाकी बचे दो सत्र के खेल में 95 रनों के छोटे लक्ष्य को अपने नाम करना है। अगर भारत इस मैच को जीतता है तो वह दो मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लेगा।

पढ़ें :- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में क्या खेलते नजर आयेंगे मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा अपडेट

कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन बांग्लादेश की टीम ने 26/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को एक के बाद एक झटके दिये। मेहमान टीम की ओर से शादमान इस्लाम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए, जबकि मुश्फिकुर रहीम अंत तक टिके रहे और वह 37 रन का ही योगदान दे सके। हालांकि, बांग्लादेश के अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पूरी टीम दूसरी पारी में 47 ओवर खेलकर 146 रनों पर ऑल आउट हो गयी।

बांग्लादेश को दूसरी पारी में जल्दी ऑलआउट करने में भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई। तीनों खिलाड़ियों के नाम 3-3 विकेट रहे। इसके अलावा, आकाश दीप को एक विकेट मिला। वहीं, भारत को दूसरे टेस्ट में जीत के लिए 95 रन का लक्ष्य मिला है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...