HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs CAN: बारिश के चलते टीम इंडिया नहीं कर पायी प्रैक्टिस, कल कनाडा से होगा मुकाबला

IND vs CAN: बारिश के चलते टीम इंडिया नहीं कर पायी प्रैक्टिस, कल कनाडा से होगा मुकाबला

IND vs CAN Match Weather Update: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच 15 जून को कनाडा में खेलने वाली है। यह मैच फ्लोरिडा (Florida) के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवर्ड रिजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में होगा। हालांकि, खराब मौसम के चलते भारत और कनाडा मैच (IND vs CAN Match) के रद्द होने की संभावना नजर आ रही है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs CAN Match Weather Update: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच 15 जून को कनाडा में खेलने वाली है। यह मैच फ्लोरिडा (Florida) के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवर्ड रिजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में होगा। हालांकि, खराब मौसम के चलते भारत और कनाडा मैच (IND vs CAN Match) के रद्द होने की संभावना नजर आ रही है।

पढ़ें :- पाकिस्तान का रिटर्न टिकट हुआ कंफर्म! USA के काम आएगा 'कुदरत का निजाम'

दरअसल, फ्लोरिडा में हो रही बारिश से मायमी में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं, जोकि लॉडरहिल से महज एक घंटे की दूरी पर है। जहां भारत और कनाडा के बीच मैच खेला जाना है। वहीं, मैच से पहले खराब मौसम के चलते टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन कैंसल करना पड़ा है। लेकिन, कनाडा के खिलाफ मैच रद्द होने से भारत को कुछ फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि टीम पहले सुपर 8 स्टेज में पहुंच चुकी है।

पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी

फ्लोरिडा में खराब मौसम पाकिस्तान टीम के लिए टेंशन बना हुआ है, क्योंकि यहां आज लॉडरहिल में खेला जाने वाला यूएसए बनाम आयरलैंड मैच उसकी किस्मत तय करेगा। अगर खराब मौसम के कारण मैच रद्द होता है तो पाकिस्तान की घर वापसी हो जाएगी। दूसरी तरफ, भारत के बाद यूएसए ग्रुप ‘ए’ में सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर जाएगा।

पढ़ें :- Super 8s Scenario: तीन वर्ल्ड चैंपियन्स समेत 4 बड़ी टीमों की हालत खस्ता, सुपर-8 में पहुंचना हुआ मुश्किल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...