1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG Playing XI: पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन तय, जानिए कप्तान शुबमन गिल किसको देंगे मौका

IND vs ENG Playing XI: पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन तय, जानिए कप्तान शुबमन गिल किसको देंगे मौका

IND vs ENG Playing XI: इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार (20 जून) से शुरू होगा। यह मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट के लिए मेजबान ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है, जबकि भारत ने हमेशा की तरह अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि, पिच रिपोर्ट के सामने आने के बाद मेहमान टीम की अंतिम 11 क्या होगी। इसको लेकर तस्वीरें काफी हद तक साफ हो चुकी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG Playing XI: इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार (20 जून) से शुरू होगा। यह मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट के लिए मेजबान ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है, जबकि भारत ने हमेशा की तरह अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि, पिच रिपोर्ट के सामने आने के बाद मेहमान टीम की अंतिम 11 क्या होगी। इसको लेकर तस्वीरें काफी हद तक साफ हो चुकी है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

हेडिंग्ले स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच मैच, जिस पिच खेला जाना है, उस पर शुरुआत में तेज गेंदबाज हावी नजर आ सकते हैं, लेकिन मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती जाएगी। लीड्स के ग्राउंड्स हेड (क्यूरेटर) रिचर्ड रॉबसिनन ने क्यूरेटर के मुताबिक़, विकेट पहले दिन शुरुआती सीम और उछाल देगा, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्ले और गेंद के बीच संतुलन कम होता जाएगा। 27-28 डिग्री की गर्मी में पिच फ़्लैट हो सकती है। पहली पारी में 300 का स्कोर अच्छा होगा। घास मैच से पहले ट्रिम होगी।

रिपोर्ट्स की मानें तो भारत की प्लेइंग इलेवन पर लीड्स में सटीक परिस्थितियों का आकलन के बाद फैसला लिया जाएगा। टीम शार्दुल ठाकुर या नीतीश कुमार रेड्डी में से किसी एक को लेकर फैसला नहीं ले पायी है। इसके अलावा, टीम स्पिन ऑलराउंडर के रूप में वाशिंगटन सुंदर या रवींद्र जडेजा के रूप में स्पिन के साथ उतरेंगे या दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेंगे, यह सब अगले दो दिनों में पिच के उनके आकलन पर निर्भर करेगा।

हेडिंग्ले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

1- यशस्वी जयसवाल

पढ़ें :- सीएम योगी ने पैरेंट्स से की अपील, बोले-'छोटे बच्चों को न दें स्मार्ट फोन, वरना चला जाएगा डिप्रेशन में '

2- केएल राहुल

3- अभिमन्यु ईश्वरन/साईं सुदर्शन

4-शुबमन गिल

5- ऋषभ पंत

6- करुण नायर

पढ़ें :- RedMagic 11 Air का डिज़ाइन और कलर वेरिएंट आधिकारिक तौर पर सामने आए, कई फीचर्स का भी खुलासा

7- रविंद्र जाडेजा

8- शार्दुल ठाकुर/कुलदीप यादव

9- प्रसिद्ध कृष्ण

10- जसप्रीत बुमराह

11- मोहम्मद सिराज

हेडिंग्ले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

पढ़ें :- 2026 TATA Punch Facelift तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च; बुकिंग आज से शुरू

1- ⁠ज़ैक क्रॉली

2-⁠ ⁠बेन डकेट

3-⁠ ⁠ओली पोप

4-⁠ ⁠जो रूट

5-⁠ ⁠हैरी ब्रूक

6-⁠ ⁠बेन स्टोक्स (कप्तान)

7-⁠ ⁠जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)

पढ़ें :- ग्रीनलैंड बनेगा अमेरिका का 51वां राज्य? अमेरिकी संसद में नया विधेयक पेश

8- ⁠क्रिस वोक्स

9- ब्राइडन कार्स

10- जोश टंग

11- ⁠शोएब बशीर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...