India vs England Test Series : इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट का सीरीज का अंत भारतीय टीम ने बेहद शानदार तरीके से किया है। भारत ने आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को एक पारी और 64 रनों से मात दी है और सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। वहीं, पूरी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया है। आइये जानते हैं इस सीरीज में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बारे में...
India vs England Test Series : इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट का सीरीज का अंत भारतीय टीम ने बेहद शानदार तरीके से किया है। भारत ने आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को एक पारी और 64 रनों से मात दी है और सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। वहीं, पूरी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया है। आइये जानते हैं इस सीरीज में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बारे में…
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के हीरो
यशस्वी जायसवाल : बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में बेहद शानदार प्रदर्शन रहा। जायसवाल ने इस सीरीज की 9 पारियों में 89 के औसत से 712 रन जड़ दिये। उनके नाम 2 दोहरे शतक और 3 अर्धशतक भी रहे। उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रविचंद्रन अश्विन : इस सीरीज में दिग्गज स्पिन गेंदबाज अश्विन ने 5 मैचों में 24.81 के औसत से सबसे ज्यादा 26 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 2 पारियों में पांच विकेट और एक पारी में 4 विकेट भी चटकाए।
रविन्द्र जड़ेजा : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में जड़ेजा का शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 38.67 की औसत से 232 रन बनाए। उनके नाम एक शतक और अर्धशतक रहा। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए जड़ेजा ने 25.05 के औसत से 19 विकेट भी चटकाए।
शुबमन गिल : इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुबमन गिल दूसरे नंबर पर रहे। गिल ने 9 पारियों में 56.60 की औसत से 452 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़ा।
रोहित शर्मा : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से अहम योगदान दिया। रोहित ने इस सीरीज की 9 पारियों में 44.44 के औसत से 400 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा।
जसप्रीत बुमराह : भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर अपनी यॉर्कर और अनप्लेबल डिलीवरी से कहर बरसाया। बुमराह ने इस दौरान 4 मैचों में 16.89 की औसत से 19 विकेट चटकाए। उन्होंने एक पारी में पांच और एक पारी चार विकेट भी लिये।
कुलदीप यादव : इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में कुलदीप यादव ने 4 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 20.16 की औसत से 19 विकेट अपने नाम किए। आखिरी में मैच में कुलदीप ने 7 विकेट अपने नाम किए। जिसके लिये उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा आखिरी दो मैच में कुलदीप ने बल्ले से भी अपना योगदान दिया।
सरफराज खान : इस सीरीज में डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में 50 की औसत से 200 रन बनाए। इस दौरान सरफराज ने तीन अर्धशतक भी जड़े।
ध्रुव जुरेल : भारत की ओर से इस सीरीज में ध्रुव जुरेल ने विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में डेब्यू किया। उन्होंने 3 मैचों की 4 पारियों में 63.33 की औसत से 190 रन बनाए। इस दौरान उनके नाम एक अर्धशतक रहा। वह चौथे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।