HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG Warm Up Match: आज गुवाहाटी में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच वार्म-अप मैच, सभी 15 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

IND vs ENG Warm Up Match: आज गुवाहाटी में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच वार्म-अप मैच, सभी 15 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

IND vs ENG Warm Up Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए वार्म-अप मैचों की शुरुआत हो गयी। जिसमें शुक्रवार को पहले वार्म-अप मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया और तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को मात दी। जबकि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच दूसरा वार्म-अप खराब मौसम के चलते रद्द हो गया। वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी 30 सितंबर को चौथा वार्म-अप मैच खेला जाना है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG Warm Up Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए वार्म-अप मैचों की शुरुआत हो गयी। जिसमें शुक्रवार को पहले वार्म-अप मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया और तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को मात दी। जबकि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच दूसरा वार्म-अप खराब मौसम के चलते रद्द हो गया। वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी 30 सितंबर को चौथा वार्म-अप मैच खेला जाना है।

पढ़ें :- श्रीलंका सिर्फ 13.5 ओवर में 42 पर ढेर, 100 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दोहराया

भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा वार्म-अप मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 106 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने गत वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड से ज्यादा मैच जीते हैं। 106 में से 57 मैच में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई, जबकि इंग्लैंड ने 44 मैच जीते हैं। ऐसे में दोनों के बीच वॉर्म-मैच भी दिलचस्प होगा। हालांकि, वॉर्म-मैच के आंकड़ों को रिकॉर्ड्स में शामिल नहीं किया जाता है। यह सिर्फ वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए खेले जा रहे हैं।

खेल सकेंगे स्क्वाड के सभी 15 खिलाड़ी

वॉर्म-अप मैच में कप्तान स्क्वाड के सभी खिलाड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्हें प्लेइंग-11 नहीं बतानी पड़ती और मैच में इन 15 खिलाड़ियों को रोटेट किया जा सकता है। हालांकि, फील्डिंग साइड के केवल 11 खिलाड़ी ही मैदान पर मौजूद रह सकते हैं। सामान्य मैच की तरह बैटिंग करने वाली टीम का 10वां विकेट गिरते ही पारी समाप्त हो जाती है।

वॉर्म-अप मैच में खेल के बीच में बैटर इनिंग से रिटायर हो सकता हैं। लेकिन खिलाड़ी रिटायर होने के बाद दोबारा बैटिंग नहीं कर सकता है। बाकी नियम इंटरनेशनल मैच की तरह ही होते हैं। इसे आईसीसी के ऑफिशियल मैच का दर्जा नहीं दिया जाता और न ही रिकॉर्ड्स में शामिल नहीं किया जाता है।

पढ़ें :- WTC 2025: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डब्ल्यूटीसी को लेकर दिया बड़ा बयान; बोले- यह भ्रामक और उलझन में डालने वाला

स्क्वाड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव , शार्दुल ठाकुर

इंग्लैंड टीम: डेविड मालन, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, सैम कुरेन, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली, रीस टॉपले, गस एटकिंसन।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...