IND vs IRE 3rd T20I: भारत और आयरलैंड (India vs Ireland, 3rd T20I) के बीच तीसरा टी-20 मैच, आज बुधवार यानी 23 अगस्त 2023 को खेला जाएगा। यह मैच डबलिन के मालाहाइड क्रिक्रेट क्लब (Malahide Cricket Club) में खेला जाएगा। सीरीज में 2-0 से बढ़त बना चुकी भारतीय टीम आखिरी मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं, कप्तान जसप्रीत बुमराह इस मैच में कुछ बदलाव कर सकते हैं।
IND vs IRE 3rd T20I: भारत और आयरलैंड (India vs Ireland, 3rd T20I) के बीच तीसरा टी-20 मैच, आज बुधवार यानी 23 अगस्त 2023 को खेला जाएगा। यह मैच डबलिन के मालाहाइड क्रिक्रेट क्लब (Malahide Cricket Club) में खेला जाएगा। सीरीज में 2-0 से बढ़त बना चुकी भारतीय टीम आखिरी मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं, कप्तान जसप्रीत बुमराह इस मैच में कुछ बदलाव कर सकते हैं।
दरअसल, पहले दो मैचों को जीतने के बाद भारत पर सीरीज जीतने का दबाव नहीं है। ऐसे में तीसरे टी-20 मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), उन खिलड़ियों को मौका दे सकते हैं, जिन्हें शुरुआती दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। माना जा रहा है कि आखिरी मैच में शाहबाज़ अहमद (Shahbaz Ahmed) और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसके अलावा अवेश खान और मुकेश कुमार को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। इन खिलाड़ियों को सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।
तीसरे टी-20 मैच में संभावित 11 :
यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, शाहबाज़ अहमद, मुकेश कुमार, अवेश खान, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।