HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs NEP Live UPDATE: भारत ने गंवाए शुरुआती तीन मौके, नेपाल को मिली मजबूत शुरुआत

IND vs NEP Live UPDATE: भारत ने गंवाए शुरुआती तीन मौके, नेपाल को मिली मजबूत शुरुआत

IND vs NEP Live UPDATE 3:45 IST: एशिया कप का 5वां मैच आज सोमवार यानी 4 सितंबर 2023 को श्रीलंका में पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी चुनी। लेकिन पहले पावरप्ले के दौरान की भारत फील्डिंग बेहद साधारण रही। उसने शुरुआती ओवरों में तीन आसान मौके गंवाए। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs NEP Live UPDATE 3:45 IST: एशिया कप 2023 का 5वां मैच आज सोमवार यानी 4 सितंबर 2023 को श्रीलंका में पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी चुनी। लेकिन पहले पावरप्ले के दौरान की भारत फील्डिंग बेहद साधारण रही। उसने शुरुआती ओवरों में तीन आसान मौके गंवाए।

पढ़ें :- झारखंड में शपथ ग्रहण के बाद हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, मैया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपए

भारत की ओर से श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और ईशान किशन ने तीन कैच छोड़े जिसके चलते नेपाल की टीम पहले 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाने में कामयाब रही। नेपाल की ओर से कुशल भुर्तेल 25 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए। शार्दूल ठाकुर ने उन्हें आउट किया। वहीं, आसिफ शेख 34 गेंदो पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। और नए बल्लेबाज के रूप में भीम शर्की क्रीज़ पर मौजूद हैं

IND vs NEP Live UPDATE 2:35 IST: एशिया कप का 5वां मैच आज सोमवार यानी 4 सितंबर 2023 को श्रीलंका में पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टॉस हो चुका है, जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। वहीं, हल्की बूंदा-बांदी हो रही है। जिसे देखते हुए बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

नेपाल प्लेइंग इलेवन: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी।

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी: बलिदानी महिलाओं की 5वीं पीढ़ी, नेहरू-गांधी परिवार की महिलाओं ने भी खूब किया संघर्ष

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...