भारतीय गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़ी हैं। अब टाइटल साधू ने सोफी स्मेल को बोल्ड कर दिया है। स्मेल नौ गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ तीन रन बना पाई। इंग्लैंड का स्कोर 6.3 ओवर्स के बाद चार विकेट पर 22 रन है। रेयान मैक्डोनाल्ड चार और सी पावली 0 रन पर खेल रही हैं।
नई दिल्ली। भारतीय गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़ी हैं। अब टाइटल साधू ने सोफी स्मेल को बोल्ड कर दिया है। स्मेल नौ गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ तीन रन बना पाई। इंग्लैंड का स्कोर 6.3 ओवर्स के बाद चार विकेट पर 22 रन है। रेयान मैक्डोनाल्ड चार और सी पावली 0 रन पर खेल रही हैं। अर्चना देवी ने इंग्लैंड को एक ही ओवर में दो झटके दिए हैं। इंग्लैंड की ग्रेस 4 रन बनाकर आउट हुईं और अपना कैच थमा बैठीं।
22 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा है। तितास साधु ने सेरेन स्मेल को क्लीन बोल्ड किया। स्मेल ने नौ गेंद में तीन रन बनाए। अब इंग्लैंड की टीम दबाव में आ चुकी है और भारतीय गेंदबाज एक बार फिर इस टीम को छोटे स्कोर पर समेट सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी इंग्लैंड की टीम 99 रन पर सिमट गई थी, लेकिन कंगारू टीम को 96 रन पर समेट मैच जीत लिया था।
अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत का सामना आज इंग्लैंड से है। टीम इंडिया इस विश्व कप के पहले संस्करण को जीतकर इतिहास रचना चाहेगी।