1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में छह विकेट से हराया, विराट कोहली ने जड़ा वनडे करियर का 51वां शतक

IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में छह विकेट से हराया, विराट कोहली ने जड़ा वनडे करियर का 51वां शतक

IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली( Virat Kohli) ने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया। वह 111 गेंद 100 रन बनाकर नाबाद रहे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली( Virat Kohli) ने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया। वह 111 गेंद 100 रन बनाकर नाबाद रहे।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

एक वक्त ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान विराट को शतक नहीं बनाने देने की साजिश रच रहा है। शाहीन वाइड पर वाइड फेंक रहे थे। 43वें ओवर में भारत को जीत के लिए चार रन और कोहली को शतक के लिए पांच रन चाहिए थे। 43वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने एक रन लिया। फिर अगली गेंद पर अक्षर ने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर विराट ने चौका लगाकर शतक भी पूरा किया और भारत को जीत भी दिलाई। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब दो मैच जीत लिए हैं और सेमीफाइनल में पहुंचना का दावा मजबूत कर लिया है। वहीं, पाकिस्तान की टीम लगभग चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। उसे अब अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

दुबई में रविवार 23 फरवरी को इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले का हर किसी को इंतजार था लेकिन मुकाबला उस तरह का रोमांचक नहीं रहा, जिसकी उम्मीद और ख्वाहिश फैंस ने की होगी। मगर भारतीय फैंस को दो चीजें जरूर मिली- एक तो टीम इंडिया की जीत, दूसरा रन चेज करते हुए विराट कोहली का शानदार शतक। रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद क्रीज पर आए कोहली ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के साथ बेहतरीन साझेदारी की और फिर मैच का आखिरी चौका जमाकर टीम को जीत दिलाने के साथ ही 51वां वनडे शतक भी पूरा किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...