HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs PAK Match: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान की इस मैदान पर हो सकती है भिड़ंत, PCB ने ICC के सामने रखा प्रस्ताव

IND vs PAK Match: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान की इस मैदान पर हो सकती है भिड़ंत, PCB ने ICC के सामने रखा प्रस्ताव

IND vs PAK Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गयी है, जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पीसीबी भारत की पहली संभावित पाकिस्तान यात्रा को समायोजित करने के तरीकों की तलाश कर रहा है। खबर है कि भारत पूरे टूर्नामेंट के लिए एक शहर में रह सकता है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs PAK Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गयी है, जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पीसीबी भारत की पहली संभावित पाकिस्तान यात्रा को समायोजित करने के तरीकों की तलाश कर रहा है। खबर है कि भारत पूरे टूर्नामेंट के लिए एक शहर में रह सकता है।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?

दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच खराब राजनीतिक रिश्तों के कारण लगभग 17 सालों से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची, लाहौर और रावलपिडी तीन स्थान हैं, जहां पीसीबी दो सप्ताह की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने की योजना बना रहा है। इस दौरान भारत अपने सभी मैच लाहौर में खेल सकता है, यहीं पर टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।

बताया जा रहा है कि पीसीबी की ओर से भारतीय टीम को एक शहर में खिलाने का प्रस्ताव इसलिए रखा गया है ताकि उनकी यात्रा के दौरान होने वाले महत्वपूर्ण तार्किक और सुरक्षा संबंधी सिरदर्द से बचा जा सके। इसके अलावा लाहौर वाघा सीमा के करीब है, जहां से पीसीबी भारतीय फैंस को यात्रा के लिए अपेक्षाकृत आसान विकल्प प्रदान कर सकता है।

इस सप्ताह की शुरुआत में पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी के एक प्रस्तावित कार्यक्रम आईसीसी को भेजने की जानकारी दी थी। फिलहाल, भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं यह फैसला भारत सरकार को करना है।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...