IND vs SA Big Update: टीम इंडिया (Team India) इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे (South Africa tour) पर है, जिसमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद रविवार से टीम वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी। इस सीरीज के आगाज से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को कई बड़े अपडेट दिये हैं। जिसमें टीम इंडिया (Team India) के कोच और स्क्वाड में बदलाव शामिल है।
IND vs SA Big Update: टीम इंडिया (Team India) इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे (South Africa tour) पर है, जिसमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद रविवार से टीम वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी। इस सीरीज के आगाज से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को कई बड़े अपडेट दिये हैं। जिसमें टीम इंडिया (Team India) के कोच और स्क्वाड में बदलाव शामिल है।
दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के कोचिंग स्टाफ में बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, गेंदबाजी कोच राजीब दत्ता और फील्डिंग कोच अजय रात्रा शामिल रहेंगे। जिनकी ओर से वनडे टीम को सहायता प्रदान की जाएगी। टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी. दिलीप टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे और इंटर-स्क्वाड गेम और टेस्ट सीरीज के लिए उनकी तैयारियों की देखरेख करेंगे।
इसके अलावा बीसीसीआई के बयान के मुताबिक, 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में पहले वनडे के समापन के बाद, श्रेयस अय्यर टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए टेस्ट टीम में शामिल होंगे। वह दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और इंटर-स्क्वाड गेम में हिस्सा लेंगे।