IND vs SA ODI Series: गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की 408 रनों से शर्मनाक हार के साथ ही टेस्ट सीरीज का समाप्त हो गयी है। अब दोनों टीमों की व्हाइट बॉल क्रिकेट में भिड़ंत होने वाली है। जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज एक बार फिर नीली जर्सी में नजर आएंगे। आइये जानते हैं कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के मैच कब और कहां खेले जाएंगे? और इन मैचों को लाइव कैसे देख सकेंगे-
IND vs SA ODI Series: गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की 408 रनों से शर्मनाक हार के साथ ही टेस्ट सीरीज का समाप्त हो गयी है। अब दोनों टीमों की व्हाइट बॉल क्रिकेट में भिड़ंत होने वाली है। जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज एक बार फिर नीली जर्सी में नजर आएंगे। आइये जानते हैं कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के मैच कब और कहां खेले जाएंगे? और इन मैचों को लाइव कैसे देख सकेंगे-
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे मैच: भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे मैच रविवार 30 नवंबर 2025 को भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 01:00 बजे मैच के लिए टॉस होगा। यह मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा।
दूसरा वनडे मैच: भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच बुधवार 3 दिसंबर 2025 को भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 01:00 बजे मैच के लिए टॉस होगा। यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
तीसरा वनडे मैच: भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे मैच शनिवार 6 दिसंबर 2025 को भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 01:00 बजे मैच के लिए टॉस होगा। यह मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
कैसे लाइव देख पाएंगे भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के मैच
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, वनडे सीरीज के मैचों का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। इसके अलावा, भारतीय फैंस के लिए वनडे मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।