HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Ind vs SA t20 live : भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, अर्शदीप और पंत को मिला मौका

Ind vs SA t20 live : भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, अर्शदीप और पंत को मिला मौका

Ind vs SA t20 live : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चार बदलाव किए हैं। भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इनकी जगह ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह प्लेइंग-11 में शामिल किए गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ind vs SA t20 live : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चार बदलाव किए हैं। भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इनकी जगह ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह प्लेइंग-11 में शामिल किए गए हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह अनफिट हैं। उनकी जगह दीपक चाहर को मौका दिया गया है। युजवेंद्र चहल भी यह मैच नहीं खेल रहे। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।

पढ़ें :- Rahul-Goenka Controversy: संजीव गोयनका के कप्तानों से नहीं रहे हैं अच्छे रिश्ते; एमएस धोनी से छीन ली थी कप्तानी

पढ़ें :- एक और हार... आज RCB या PBKS में से कोई एक हो जाएगा बाहर; जानिए किसका पलड़ा भारी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। यह टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी टी20 सीरीज है। भारतीय टीम इस सीरीज के जरिये डेथ ओवर बॉलिंग की परेशानी को भी दूर करना चाहेगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ़्रीका : तेम्बा बवूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), राइली रुसो, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, अनरिख़ नॉर्खिये, तबरेज़ शम्सी ।

 

पढ़ें :- PBKS vs RCB Match Today: आरसीबी की उम्मीदें अब भी जिंदा; आज पंजाब के खिलाफ बड़ी जीत की दरकार

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच आंकड़ों में

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम टी20 में 20 बार आमने-सामने आ चुकी है। इसमें से टीम इंडिया ने 11 और दक्षिण अफ्रीका ने आठ मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं, भारतीय जमीन पर मामला उल्टा है। घरेलू जमीन पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ टी20 खेले हैं। टीम इंडिया ने इसमें से सिर्फ तीन मैचों में जीत हासिल की, जबकि दक्षिण अफ्रीका को पांच मैचों में जीत हासिल हुई। एक मैच बेनतीजा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...