IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज से पहले टेस्ट मैच की शुरूआत हो गई है। पहले टेस्ट मैच में टीम की तरफ से अच्छी शुरूआत की गई है। दो विकेट खोकर टीम इंडिया 180 रन पार कर चुकी है। केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली क्रिच पर जमे हुए हैं।
IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज से पहले टेस्ट मैच की शुरूआत हो गई है। पहले टेस्ट मैच में टीम की तरफ से अच्छी शुरूआत की गई है। दो विकेट खोकर टीम इंडिया 180 रन पार कर चुकी है। केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली क्रिच पर जमे हुए हैं।
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस बार भी कोई कमाल नहीं कर पाए और बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए। मेजबान टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने उन्हें पहली गेंद पर अपने जाल में फंसा लिया। मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) आए थे लेकिन वो बिना खाते खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। वहीं, मयंक अग्रवाल 60 रनों की अच्छी पारी खेली।
Believe it or not
Pujara is finished pic.twitter.com/B4UzjZ2RVK
— G. (@Goat__Goutam) December 26, 2021
पढ़ें :- तिलक वर्मा की तूफानी पारी और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी से जीती टीम इंडिया
वहीं, पुजारा (Cheteshwar Pujara) के आउट होने क बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने पुजारा की जमकर आलोचना करते हुए उन्हें ट्रोल किया। पुजारा लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। 2019 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी शतक जड़ा था।
Golden Duck endhanna @cheteshwar1 😭pic.twitter.com/BcpWJck8XN
— Yash😊🏏🪓 (@YashR066) December 26, 2021
पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने साल 2021 में 14 मैचों में 686 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 फिफ्टी जड़ी है। लेकिन उनका औसत मात्र 28.58 का है। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नेटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
Pujara nowadays 😬#INDvSA | #WTC23 pic.twitter.com/81OUV8l6yA
— CricMady (@CricMady) December 26, 2021