HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. U19 Asia Cup Final LIVE : 83 रन पर श्रीलंका के 8 विकेट गिरे, बारिश की वजह से अब 38-38 ओवर का होगा मैच

U19 Asia Cup Final LIVE : 83 रन पर श्रीलंका के 8 विकेट गिरे, बारिश की वजह से अब 38-38 ओवर का होगा मैच

U19 Asia Cup Final LIVE : अंडर-19 एशिया कप के शुक्रवार को खेले जा रहे फाइनल मैच में भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 35 ओवर तक श्रीलंका ने आठ विकेट गंवाकर 83 रन बना लिए हैं। फिलहाल रवीन डिसिल्वा और यसिरू रॉड्रिगो क्रीज पर हैं। बारिश की वजह से यह मैच 38 ओवर का हो चुका है। 

By संतोष सिंह 
Updated Date

U19 Asia Cup Final LIVE : अंडर-19 एशिया कप के शुक्रवार को खेले जा रहे फाइनल मैच में भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 35 ओवर तक श्रीलंका ने आठ विकेट गंवाकर 83 रन बना लिए हैं। फिलहाल रवीन डिसिल्वा और यसिरू रॉड्रिगो क्रीज पर हैं। बारिश की वजह से यह मैच 38 ओवर का हो चुका है।

पढ़ें :- मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, जानिए वजह

पढ़ें :- कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के नाम पर देना चाहती है: पीएम मोदी

बारिश रुकने के बाद अब ओवरों की संख्या कम कर गई है और इसे 38-38 ओवरों का कर दिया गया है। खेल दोबारा शुरू होने पर 3 बॉलर अब केवल 8-8 ओवरों की गेंदबाजी कर सकता है। इसके अलावा 3 बॉलर अब केवल 7-7 ओवरों की गेंदबाजी कर सकता है। तीसरा पॉवर प्ले अब 32-38 ओवर तक लिया जाएगा।

भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup 2021) का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर हले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही है। टीम ने 57 रन त​क अपने सात विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद बारिश के कारण खेल काफी समय के लिए रोकना पड़ा।

बारिश रुकने के बाद अब ओवरों की संख्या कम कर गई है और इसे 38-38 ओवरों का कर दिया गया है। खेल रोके जाने तक श्रीलंका का स्कोर 32.5 ओवर में 74/7 था। रवीन डी सिल्वा 13 रन पर और यासिरु रोड्रिगो 4 रन पर नाबाद है। भारत की ओर से विक्की ओस्तवाल ने ​3, कौशल तांबे ने दो और रवि कुमार तथा राज बावा ने एक-एक विकेट चटकाए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...