भारत (India) ने भले ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 चक्र की पहली सीरीज 1-0 से जीत ली हो, लेकिन वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के ड्रॉ होने से भारत को डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।
Ind vs WI 2nd Test : भारत (India) ने भले ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 चक्र की पहली सीरीज 1-0 से जीत ली हो, लेकिन वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के ड्रॉ होने से भारत को डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। अब इस प्वाइंट्स टेबल में भारत खिसककर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है, जबकि पाकिस्तान पहले नंबर पर आ गया है।
दरअसल, भारत और वेस्ट इंडीज (India and West Indies) के बीच दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने पर दोनों टीमों ने डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में चार-चार अंक बांटे गए। जिसकी वजह से भारत को नुकसान उठाना पड़ा है क्योंकि भारत के अंक घटकर 66.67 प्रतिशत हो गए हैं। वहीं, 100 प्रतिशत अंक के साथ पाकिस्तान टीम (Pakistan team) टॉप पर पहुंच गयी है। डब्ल्यूटीसी के तीसरे चक्र में अब तक सिर्फ 6 टीमों ने अपना अभियान शुरू किया है।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 54.17 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज में आखिरी मैच खेला जाना अभी बाकी है और दोनों के बीच चौथा मैच ड्रॉ रहा। इंग्लैंड 29.17 प्रतिशत अंक के साथ चौथे पायदान पर है। वेस्टइंडीज (16.67 प्रतिशत अंक) पांचवें नंबर पर है। जबकि न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का प्वाइंट्स टेबल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट का हाल
दूसरे टेस्ट पर नजर डालें तो मेजबान वेस्ट इंडीज (West Indies) ने टॉस जीतकर पहली पारी में गेंदबाजी का फैसला किया था। मैच की पहली पारी में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 438 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें विराट कोहली की शतकीय पारी शामिल रही। उन्होंने 206 गेंदों में 11 चौकों के ज जरिए 121 रन की पारी खेली। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रनों के स्कोर पर सिमट गयी। वहीं, भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 23.4 ओवर में 60 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट झटके।
इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 181/2 के स्कोर पर घोषित की। इस पारी में कप्तान रोहित शर्मा सर्वाधिक 57 रनों का योगदान रहा। दूसरी मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रन का लक्ष्य दिया। मेजबान टीम ने लक्ष्य का पीछे करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन जुटाए। तेजनारायण चंद्रपॉल और 24 और जरमेन ब्लैकवुड 20 रन जोड़कर नाबाद रहे। लेकिन पांचवें दिन बारिश के कारण खेल शुरू नहीं हो सका और बिना एक भी गेंद डाले मैच को ड्रॉ करना पड़ा।