HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. INDIA गठबंधन का विधानसभा उपचुनाव में दबदबा; 13 में से 11 सीटों पर बनायी बढ़त

INDIA गठबंधन का विधानसभा उपचुनाव में दबदबा; 13 में से 11 सीटों पर बनायी बढ़त

Assembly By-Election Result: आज शनिवार सुबह से देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। जिसमें सुबह 11 बजे तक इंडिया गठबंधन (INDIA ALLIANCE) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि एनडीए गठबंधन के केवल दो उम्मीदवारों ने बढ़त बना रखी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Assembly By-Election Result: आज शनिवार सुबह से देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। जिसमें सुबह 11 बजे तक इंडिया गठबंधन (INDIA ALLIANCE) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि एनडीए गठबंधन के केवल दो उम्मीदवारों ने बढ़त बना रखी है।

पढ़ें :- Jharkhand Exit Poll: झारखंड में जानिए किसकी बन रही है सरकार? एग्जिट पोल में इनको मिल रही हैं इतनी सीटें

दरअसल, लोकसभा चुनाव में विधायकों के जीत हासिल करने व उनके निधन के बाद सात राज्यों की यह 13 विधानसभा सीटें खाली हुई थीं। जिनके लिए उपचुनाव में 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। इन सीटों में बिहार की रुपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, तमिलनाडु की विक्रवंडी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम और हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीट शामिल है।

सुबह 11 बजे तक रुझानों में इनकी बढ़त

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर एनडीए के घटक दल जनता दल (यूनाइटेड) के कलाधर प्रसाद मंडल आगे चल रहे हैं और मध्य प्रदेश  की अमरवाड़ा से भाजपा के कमलेश प्रताप शाह ने बढ़ बनायी हुई है। वहीं, अन्य 11 सीटों पर इंडिया गठबंधन के घटक दलों के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। इनमें पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट से कृष्णा कल्याणी (टीएमसी), रानाघाट दक्षिण से मुकुट मणि अधिकारी (टीएमसी), बागदा से मधुपर्णा ठाकुर (टीएमसी) और मानिकतला से सुप्ती पांडे (टीएमसी) आगे चल रही हैं।

हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट से कमलेश ठाकुर (कांग्रेस), हमीरपुर से डॉ. पुष्पिंदर वर्मा (कांग्रेस) और नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा (कांग्रेस) आगे चल रहे हैं। उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट से लखपत सिंह बुटोला (कांग्रेस) और मंगलौर से काजी मोहम्मद निजामुद्दीन (कांग्रेस) आगे चल रहे हैं। पंजाब की जालंधर पश्चिम से आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत और तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट से डीएमके के अन्नियुर शिवा आगे चल रहे हैं।

पढ़ें :- BJP ने जितना पैसा अपने अरबपति मित्रों को दिया है उससे ज़्यादा INDIA गठबंधन ग़रीबों को उनकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए देगा : राहुल गांंधी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...