HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and England: बारिश ने डाला मैच में खलल, टीम इंडिया के 53 रन पर गिरे दो विकेट

India and England: बारिश ने डाला मैच में खलल, टीम इंडिया के 53 रन पर गिरे दो विकेट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचव टेस्ट मैच शुरू हो गया है। एजबेस्टन के मैदान में 5वां रिशेड्यूल मैच खेला जा रहा है। हालांकि, बारिश ने मैच में खलल डाल दिया है। मेजबान टीम इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। गिल और पुजारा ने भारत की तरफ से शुरूआत करते हुए 27 रन बनाए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचव टेस्ट मैच शुरू हो गया है। एजबेस्टन के मैदान में 5वां रिशेड्यूल मैच खेला जा रहा है। हालांकि, बारिश ने मैच में खलल डाल दिया है। मेजबान टीम इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। गिल और पुजारा ने भारत की तरफ से शुरूआत करते हुए 27 रन बनाए।

पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'

इस जोड़े को जेम्स एंडरसन ने अपने अनुभव से तोड़ते हुए भारत को पहला झटका दिया। गिल 17 रन बनाकर स्लिप में जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट हुए। इसके साथ ही चेतेश्वर पुजारा के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। टीम इंडिया को दूसरा झटका 46 के स्कोर पर लगा। पुजारा को भी एंडसन ने अपने जाल में फंसाया।

वह 46 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। क्रीज पर अब विहारी का साथ देने कोहली आए हैं। हालांकि, बारिश शुरू होने के कारण मैच में खलल पड़ गया। बता दें कि, 2021 में अधूरी रह गई इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है।

हालांकि सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को खूब पसीना बहाना होगा। दरअसल, नियमित कप्तान मुकाबले से कुछ दिन पहले ही कोरोना की चपेट में आए जिसकी वजह से वह इस मैच से बाहर हो गई है। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई है वहीं ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है।

पढ़ें :- पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका; स्टार ओपनर चोट के चलते हुआ बाहर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...