भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस सीरीज में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी चुनी। कप्तान रोहित शर्मा का ये फैसला सही साबित हुआ। न्यूजीलैंड महज 108 रनों पर ही ऑल आउट हो गए। वहीं, भारतीय टीम ने तूफानी शुरूआत की।
India and New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस सीरीज में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी चुनी। कप्तान रोहित शर्मा का ये फैसला सही साबित हुआ। न्यूजीलैंड महज 108 रनों पर ही ऑल आउट हो गए। वहीं, भारतीय टीम ने तूफानी शुरूआत की।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई है। हालांकि, रोहित शर्मा 51 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, इस समय क्रिच पर विराट कोहली और शुभमन गिल मौजूद हैं। बता दें कि, भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। शमी ने तीन विकेट लिए। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या और सुंदर ने दो—दो विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर को एक—एक विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंडः फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, लोकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।