HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and West Indies: अक्षर पटेल ने खेली शानदार पारी तो रोहित शर्मा बोले-‘बापू बढू सारू छे‘

India and West Indies: अक्षर पटेल ने खेली शानदार पारी तो रोहित शर्मा बोले-‘बापू बढू सारू छे‘

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गए हैं। इसके बाद भी वहां खेली जा रही वनडे सीरीज पर नजर जमाए हुए हैं। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों में रोमांचक जीत हासिल की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and West Indies: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गए हैं। इसके बाद भी वहां खेली जा रही वनडे सीरीज पर नजर जमाए हुए हैं। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों में रोमांचक जीत हासिल की है।

पढ़ें :- Rahul-Goenka Controversy: संजीव गोयनका के कप्तानों से नहीं रहे हैं अच्छे रिश्ते; एमएस धोनी से छीन ली थी कप्तानी

दूसरे मैच में जीत के हीरो अक्षर पटेल (Akshar Patel) हैं, जिसके कारण हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। रोहित शर्मा ने भी उन्हें अपने ही अंदाज में बधाई दी है। रोहित शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘पिछली रात टीम इंडिया ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। बापू बढू सारू छे।‘ बता दें कि, अक्षर पटेल को टीम इंडिया में बापू के नाम से बुलाया जाता है।

पढ़ें :- एक और हार... आज RCB या PBKS में से कोई एक हो जाएगा बाहर; जानिए किसका पलड़ा भारी

दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 35 गेंदों पर 64 रनों की नॉटआउट पारी खेली। अक्षर पटेल की शानदार पारी के कारण ही टीम इंडिया ने जीत हासिल की। गौरतलब है कि रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम दिया गया है, जबकि शिखर धवन को इस दौरे के लिए कप्तान बनाया गया है।

सीरीज के पहले दोनों ही मैच काफी करीबी रहे, लेकिन भारत ने दोनों में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जाना है।

 

 

पढ़ें :- PBKS vs RCB Match Today: आरसीबी की उम्मीदें अब भी जिंदा; आज पंजाब के खिलाफ बड़ी जीत की दरकार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...